फतेहाबाद। मिशन शक्ति 5.0 के तहत कस्बा के भगवान देवी कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अतिथि के रूप में पहुंचे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बहन-बेटियों को अपनी शक्ति पहचाननी चाहिए। उन्होंने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, अवंती बाई और जीजाबाई के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
उपनिरीक्षक शिवानी बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि बहन-बेटियों को अपनी शक्ति पहचाननी चाहिए। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर अथक प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गई है। पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान महिला उपनिरीक्षक अधिकारियों के माध्यम से कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से समस्याओं का समाधान समय पर और उचित तरीके से किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति में बहन-बेटियां सरकार द्वारा जारी इमरजेंसी हेल्पलाइन 1090 और 112 पर बेझिझक शिकायत दर्ज करा सकती हैं। पुलिस उनकी सुरक्षा में 24 घंटे खड़ी है।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक शिवानी बंसल, शिवानी आर्या, नीतल चौधरी, शिवप्रकाश और कांस्टेबल उपासना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
#MissionShakti #MissionShakti5 #WomenEmpowerment #FatehabadNews #AgraNews #UttarPradesh #NariShakti #WomenSafety #ShivaniBansal #RaniLakshmibai #AvantiBai #Jijabai #UPPolice #1090Helpline #112Emergency #TodayNewsTrack