आगरा। नवरात्र और आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में छापेमारी अभियान चलाया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में और आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार,एफएसडीए की टीमों ने शहर के प्रमुख बाजारों, स्टोर्स और प्रतिष्ठानों में निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान विभाग ने 12 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की और कुल 43 खाद्य पदार्थो के नमूने संकलित किए। साथ ही कुछ प्रतिष्ठानों में लेबलिंग और पैकेजिंग मानक के उल्लंघन के कारण सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान 6,528 किग्रा विभिन्न खाद्य सामग्री और 178 लीटर सरसों का तेल जब्त किया गया, जिनका कुल मूल्य लगभग ₹6,09,730 है।सैंपल कलेक्शन करती एफएसडीए की टीम
ये सामग्री की गई जब्त
एफएसडीए की टीम ने साबूदाना, चना दाल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और सरसों के तेल को जब्त किया गया है। साथ ही विभाग ने केमिकल से रंगे हुए आलू की बिक्री और भंडारण पर भी विशेष निगरानी रखी। नगर के प्रमुख कोल्ड स्टोरेज और बाजारों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कहीं भी रंगे हुए आलू की बिक्री या भंडारण नहीं पाया गया।
43 सैंपल लिए
कार्यवाही के दौरान साबूदाना, घी, समा चावल, कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, रॉक साल्ट, किसमिस, मूंगफली, खांड, मिल्क केक, चीनी, अरहर दाल, पनीर बेसन, सरसों का तेल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, खोया और बादाम सहित 43 विभिन्न खाद्य पदार्थे के सैंपल लिए गए।
इन स्थानों पर की गई कार्रवाई
नमूने संकलन के दौरान जिन प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई, उनमें किराना कार्ट प्राइवेट लिमिटेड ताज नगरी फेज 2, ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड अलकापुरी, छाया डेरी एंड स्वीट्स जगदीशपुरा, एसके ट्रेडर्स विकास नगर टेड़ी बगिया, नारायण डेरी ट्रांस यमुना, किराना स्टोर अजीत नगर गेट खेरिया मोड़, स्वागत एजेंसी मंडी साईद खान, शिवम जनरल स्टोर के.के. नगर, बिग स्टोर कैलाश रोड सिकंदरा, हिमांशु मार्ट आवास विकास कॉलोनी, पंकज डेरी एत्मादपुर और लकी स्टोर एत्मादपुर शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान कुछ प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की लेबलिंग और पैकेजिंग मानक के अनुरूप नहीं होने पर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। इनमें प्रमुख हैं:
- सरसों का तेल 178 लीटर, मूल्य 28,480 रु., राजेंद्र कुमार गुप्ता, बमरौली कटारा
- चना दाल 3350 किग्रा, मूल्य 2,40,000 रु., रायपुरिया फूड वेंचर
- रिफाइंड सोयाबीन ऑयल 2250 किग्रा (150 टीन/15 किग्रा), मूल्य 3,07,500 रु., शिवम् ट्रेडिंग कंपनी, शमशाबाद
- साबूदाना 750 किग्रा (25 कट्टे/30 किग्रा प्रति कट्टा), मूल्य 33,750 रु., शिवम् ट्रेडिंग कंपनी, शमशाबाद
कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी और समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।नमूनों की प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच परिणामों के आधार पर दोषी प्रतिष्ठानों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने केमिकल से रंगे हुए आलू की बिक्री और भंडारण पर भी विशेष निगरानी रखी। निरीक्षण के दौरान नगर के प्रमुख कोल्ड स्टोरेज जैसे प्रकाश कोल्ड स्टोरेज टेड़ी बगिया, के.सी.ए. एंड संस कोल्ड स्टोर दिगनेर, एस. एन. कोल्ड स्टोर कुबेरपुर एत्मादपुर, गिर्राज कोल्ड स्टोर शमशाबाद रोड और मनीराम शीतगृह शमशाबाद रोड का दौरा किया गया।निरीक्षण में कहीं भी रंगे हुए आलू की बिक्री या भंडारण नहीं पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि नवरात्र और आगामी त्योहारों के दृष्टिगत इस तरह की निगरानी लगातार जारी रहेगी।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षित और प्रमाणित खाद्य उत्पादों का ही उपयोग करें। साथ ही किसी भी संदिग्ध या मिलावटी उत्पाद की सूचना तुरंत विभाग को दें।
#AgraFoodSafety #Navratri2025 #FoodInspection #FoodSeizure #PublicHealth #UPGovt