Business News : जीएसटी 2.0 से गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती दवाइयों का लाभ मिलेगा: योगेंद्र उपाध्याय

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने लोगों को स्वदेशी के प्रति किया जागरूक

लोहा मंडी बाजार में व्यापारियों को बताएं जीएसटी बचत उत्सव के फायदे


आगरा। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के माधव मंडल के लोहा मंडी बाजार में जीएसटी बचत उत्सव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने व्यापारियों के साथ संपर्क कर उन्हें भारत क़ो आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी की उपयोगिता समझाई। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि सरकार की ओर से जो भी लाभ उपभोक्ताओं के लिए दिया गया है। वह लाभ उन्हें मिलना चाहिए।

Cabinet Minister Yogendra Upadhyay interacting with traders during GST Savings Festival at Loha Mandi Market, Agra

इस दौरान व्यापारियों , दुकानदारों को घटती हुई जीएसटी दरों की विस्तृत जानकारी दी गई और उनसे आग्रह किया गया कि वे ग्राहकों को जीएसटी 2.0 का लाभ सीधा प्रदान करें।


जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत अब दवाइयाँ, मेडिकल उपकरण, स्वास्थ्य बीमा और फिटनेस सुविधाएँ पहले से अधिक किफायती होंगी। केंद्र सरकार का यह कदम जनता को सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के साथ ही स्वस्थ भारत से विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।

Traders and citizens attending GST Savings Festival at Loha Mandi Market, Agra


इस मौके पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जीएसटी 2.0 देश की आर्थिक प्रगति में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को इसका लाभ मिलेगा। विशेषकर स्वास्थ्य क्षेत्र में कर दरें कम होने से गरीब और मध्यम वर्ग को सस्ती दवाइयां व बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह निर्णय सबका साथ, सबका विकास की दिशा में बड़ा कदम है। कार्यक्रम का समापन राजा मंडी फाटक पर किया गया।


ये रहे मौजूद


इस मौके पर प्रमुख रूप से दिलीप वर्मा , डॉ. भगवान दास दक्ष, धीरज कोहली, शिवकुमार शर्मा , पार्षद हेमन्त प्रजापति, निर्मला दीक्षित , संतोष अग्रवाल , रविन्द्र दक्ष , दीप विनायक पटेल, मनोज जोशी, सुधीर टण्डन, हरिओम शर्मा, अशोक शर्मा क्षमता जैन सक्सेना, विकास साहू, हृदय कांत सारस्वत, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


#GSTSavingsFestival #YogendraUpadhyay #LohaMandiMarket #AgraBusinessNews #GST20Benefits #SwadeshiAwareness #SelfReliantIndia #AffordableHealthcare #AgraEvents

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form