आगरा। धाकड़ धर्मशाला में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण कथा में श्रद्धालुओं का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। कथा के आरंभ से ही भक्त बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, भीड़ में और इजाफा हो रहा है। रविवार को कथा स्थल पर विशेष वातावरण रहा जब संत अरविंद महाराज की उपस्थिति में कथावाचक पंडित अभिषेक भाई ने गोवर्धन महाराज की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने आम जनता का साथ लेकर इंद्र का घमंड तोड़ दिया और यह संदेश दिया कि चाहे कोई कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, भक्ति और ईमानदारी के सामने उसका अभिमान कभी टिक नहीं सकता।व्यासपीठ से प्रवचन करते कथावाचक पंडाल में कथा सुनते कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय,
कथा के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भक्ति रस में डूबे रहे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी श्रद्धालु बनकर कथा में शामिल हुए और उन्होंने कथा का भरपूर आनंद लिया। उनके साथ उनके सुपुत्र डॉक्टर अलौकिक उपाध्याय भी उपस्थित रहे। कथा आयोजक राजवीर सिंह धाकड़ ने बताया कि यह आयोजन लगातार भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और दूर-दराज से लोग कथा श्रवण के लिए आ रहे हैं।
व्यवस्थापक कर्ण सिंह धाकड़ ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और युवा श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं। प्रसाद वितरण का क्रम भी निरंतर बढ़ता जा रहा है। रविवार को विशेष रूप से महिला शक्ति द्वारा छप्पन भोग अर्पित किया गया, जिससे वातावरण और भी भक्ति भाव से सराबोर हो गया।
ये रहे मौजूद
इनमें शकुंतला, सुशीला, मिथिलेश, कमलेश, मीरा, अनीता सिंह, बृजराज सिंह, नवल सिंह, महेंद्र सिंह धाकड़, धर्मेंद्र सिंह धाकड़, बाबूलाल धाकड़, राजकुमार धाकड़ और अजय सिंह धाकड़ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
#GovardhanKatha #ShrimadBhagwat #DhakadDharamshala #AgraNews #BhaktiRas #SantArvindMaharaj #PanditAbhishekBhai #YogendraUpadhyay