Agra News: अटलपुरम टाउनशिप फेस-1 के 322 आवासीय भूखण्डों के लिए आज और कल लॉटरी पद्धति से होगा आवंटन

आगरा। ग्वालियर रोड पर ककुआ भाडंई के पास एडीए द्वारा विकसित अटलपुरम टाउनशिप के सेक्टर एक में 322 आवासीय भूखंडों के लिए अच्छी खासी रुचि देखी गई है। पहले चरण के लिए 1842 आवेदन प्राप्त हुए हैं।एमआईजी-वन, एमआईजी-थ्री और एचआईजी श्रेणी के भूखंडों के लिए सर्वाधिक आवेदन आए हैं। शहरवासियों ने इस परियोजना में उत्साह दिखाया है।



सूरसदन मेें होगा आवंटन

ग्वालियर हाईवे के ककुआ भाडंई में एडीए द्वारा विकसित की गई अटलपुरम टाउनशिप में प्राप्त 322 आवेदनों की जांच 15 से 22 सितंबर तक की गई।इस दौरान जो गलतियां प्राप्त हुईं उनको सुधारने का मौका आवेदकों को दिया गया। इस बारे में एडीए वीसी एम अरुन्मौलि ने बताया कि भूखंडों का आवंटन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। ये आवंटन 29 सितंबर सोमवार को सूरसदन के ऑडिटोरियम में किया जाएगा। अटलपुरम टाउनशिप फेस-1, सेक्टर-1 के 322 भूखंडों कर लॉटरी ड्रा प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी।

पहले चरण में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एचआईजी श्रेणी के पात्र आवेदकों के लिए लॉटरी ड्रा सुबह 9:30 बजे आयोजित किया जाएगा। दूसरे चरण में एमआईजी-1 और एमआईजी-3 श्रेणी के आवेदकों के लिए ड्रा 30 सितंबर को सुबह 9:30 बजे होगा।

36 वर्ष बाद एडीए द्वारा विकसित की गई है नई टाउनशिप

एडीए वीसी एम. अरून्मोली ने बताया कि लॉटरी ड्रा के दौरान सभी पात्र आवेदक सूरसदन के ऑडिटोरियम में उपस्थित होकर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधार लें, ताकि उनका आवेदन ड्रा में शामिल हो सके। लॉटरी ड्रा से आवंटन होने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। बता दें मुख्यमंत्री शहरी विस्तार एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत आगरा विकास प्राधिकरण ने 36 वर्षों बाद लगभग 138 हेक्टेयर क्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षी अटलपुरम टाउनशिप विकसित की है। इस टाउनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिले के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 5 अगस्त 2025 को किया गया था।फेस-1, सेक्टर-1 के अंतर्गत 322 आवासीय भूखण्डों के लिए ऑनलाइन रलिस्ट्रेशन का शुभारंभ आयुक्त, आगरा मंडल द्वारा 8 अगस्त 2025 को किया गया था। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से 8 सितंबर तक चली।निर्धारित समय में 322 भूखण्डों के लिए 1842 आवेदन प्राप्त हुए, जो लगभग 6 गुना अधिक हैं। प्राप्त आवेदन और अभिलेखों की जांच के बाद अपात्र आवेदकों को सुधार की सूचना दी गई। समयावधि में सुधार और वापसी के बाद, पात्र आवेदकों की संख्या इस प्रकार रही।

पात्र आवेदकों का वर्गीकरण (अटलपुरम टाउनशिप फेस-1)

श्रेणी आवेदकों की संख्या पात्र अपात्र रिफंड आवेदक
EWS11198103
LIG10573293
MIG-1620608210
MIG-394693637
HIG605901
कुल184217744424

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form