railway News:प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर शुरू की अमृत भारत एक्सप्रेस, ट्रेन के शुरु होने से व्यापार के साथ बढ़ेगा रोजगार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के ब्रह्मपुर और गुजरात के उधना के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह नई पीढ़ी की ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को किफायती और सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन की गई है।

Prime Minister Narendra Modi waving the green flag as the new Amrit Bharat Express departs from Udhna station, enhancing long-distance connectivity and passenger convenience.
रिमाेट दबाकर  अमृत भारत एक्सप्रेस को रवाना करते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया सामान्य श्रेणी के लिए 495 रुपये और गैर-वातानुकूलित शयनयान श्रेणी के लिए 795 रुपये तय किया गया है। यह ट्रेन गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के 22 जिलों से होकर 1700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।नई ट्रेन से उद्योग, व्यापार और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। विशेषकर कपड़ा और हीरा उद्योग से जुड़े युवाओं और व्यवसायियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा मां तारा तारिणी शक्तिपीठ जाने वाले तीर्थयात्री भी इसका फायदा उठा सकेंगे।

हाईटेक सुविधाओं से लैस है ट्रेन

ट्रेन में आधुनिक और आरामदायक यात्रा के लिए सुविधाएं शामिल हैं। इसमें बेहतर डिजाइन के साथ एर्गोनॉमिक सीटिंग, आपस में जुड़े कोच और ट्विन इंजन कॉन्फिगरेशन है, जो सुरक्षा और विश्वसनीयता सुनिश्चित करेगा।विशेषज्ञों के अनुसार, जिस तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ने मध्यम वर्ग की यात्रा को आसान बनाया, उसी तरह अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को किफायती दरों पर उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान करेगी।

गुजरात में रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास

गुजरात के स्टेशन भविष्य की मांगों को ध्यान में रखते हुए विकसित किए जा रहे हैं। सूरत और उधना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसके अलावा बिलिमोरा और सचिन स्टेशन पर भी काम तेजी से चल रहा है।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उधना स्टेशन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म और पटरी की क्षमता बढ़ाने पर विशेष जोर है ताकि यात्री और मालगाड़ियां आसानी से संचालित हो सकें।

Udhna and Suresh railway stations undergoing major redevelopment with modern platforms and tracks for Amrit Bharat Express and future high-speed trains.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से चल रहा काम

केंद्रीय मंत्री ने सूरत हाई-स्पीड रेल स्टेशन का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना में काम तेजी से चल रहा है। सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फिनिशिंग व यूटिलिटी कार्य चल रहा है।सूरत स्टेशन पर पहला टर्नआउट सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। यह हाई-स्पीड ट्रेन के संचालन में सुविधा लाएगा। पटरियों पर रोलर बेयरिंग और मिश्रित सामग्री के स्लिपर लगाए गए हैं, जिससे टिकाऊपन, कम रखरखाव और बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित होगा।

यात्री सुविधा और पर्यावरण का ध्यान

सूरत स्टेशन पर कंपन अवशोषण तंत्र यानी डैम्पर लगाए गए हैं, जो शोर और झटकों को कम करेंगे। इससे यात्रियों को आराम मिलेगा और आसपास के वातावरण पर शोर का प्रभाव कम होगा।रेल मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर सूरत से मुंबई की यात्रा केवल एक घंटे में संभव हो जाएगी। परियोजना पूरे अहमदाबाद-मुंबई कॉरिडोर को आर्थिक गलियारे में बदल देगी।

#AmritBharatExpress | #NarendraModi | #IndianRailways | #UdhnaStation | #RailwayDevelopment | #HighSpeedTrain | #LongDistanceTravel | #GujaratRailways |

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form