Agra News :17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने  यौन उत्पीड़न के आरोपी को  होटल से दबोचा

आगरा।दिल्ली में छात्राओं के यौन शोषण का आरोपी बना स्वयंभू संत स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। रविवार तड़के दिल्ली पुलिस की टीम ने आगरा के ताजगंज स्थित द फर्स्ट गोयल हॉटिलियर्स होटल में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी की यह कार्रवाई रात करीब 3 बजे हुई। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में कमरा नंबर 101 में ठहरे आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद उसे सीधे दिल्ली ले जाया गया और इस समय वसंतकुंज थाना पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ चल रही है।

Delhi Police arrest self-styled godman Chaitanyanand, also known as Dirty Baba, from an Agra hotel in sexual abuse case involving 17 students.
आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती

शारदा इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली के शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं ने चैतन्यानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। FIR दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस की टीमें लगातार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में उसकी तलाश कर रही थीं।आरोपी के खिलाफ 5 अगस्त को FIR दर्ज हुई थी। इसके बाद पुलिस ने उसके विदेश भागने की आशंका को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।

Agra Tajganj hotel location where Delhi Police arrested Chaitanyanand Swami, accused of exploiting students at a Delhi institute.
दिल्ली पुलिस ताजगंज के इसी हाेटल से आरोपी को गिरफ्तार किया है।

फर्जी पहचान और ठिकाने बदलकर छिपता रहा

दिल्ली पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद सरस्वती के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए गए हैं। एक कार्ड में उसे संयुक्त राष्ट्र (UN) का स्थायी राजदूत बताया गया था और दूसरे कार्ड में ब्रिक्स संयुक्त आयोग का सदस्य व भारत का विशेष दूत लिखा था। असल नाम पार्थसारथी स्वामी होने वाले इस व्यक्ति ने अपनी पहचान छिपाने के लिए लगातार ठिकाने और नाम बदलते रहे। आगरा के होटल में चेक-इन के दौरान उसने अपने दस्तावेज़ों में नाम पार्थ सारथी लिखा था।

Delhi Police team investigating allegations against Chaitanyanand Swami after his arrest from Agra hotel in connection with student sexual abuse.
इस आइडी से लिया था होटल में रुम

होटल स्टाफ से पुलिस ने की पूछताछ

होटल द फर्स्ट के कर्मचारी भरत ने पुलिस को बताया कि चैतन्यानंद को 27 सितंबर की शाम 4 बजकर 2 मिनट पर होटल में चेक-इन कराया गया। उसे कमरा नंबर 101 दिया गया। होटल रजिस्टर में उसने खुद का नाम पार्थ सारथी दर्ज कराया।भरत के अनुसार, आरोपी होटल से कहीं बाहर नहीं निकला। सिर्फ रेस्टोरेंट से खाना-पीना मंगवाता था। रविवार तड़के करीब 3 बजे दिल्ली पुलिस के अधिकारी होटल पहुंचे। उन्होंने खुद को दिल्ली पुलिस बताते हुए रजिस्टर चेक किया और फिर सीधे आरोपी के कमरे में गए। लगभग 15 मिनट कमरे के अंदर बातचीत के बाद उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।

होटल में छिपाने वाला कौशल हुआ गायब

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी को होटल तक कौशल नामक व्यक्ति लेकर आया था, जो होटल के पास ही एक रेस्टोरेंट चलाता है। जैसे ही कौशल को गिरफ्तारी और मुकदमे की जानकारी मिली, उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।

छात्राओं के गंभीर आरोप

छात्राओं ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। FIR के अनुसार, 62 वर्षीय चैतन्यानंद छात्राओं को रात में अपने कमरे में बुलाता था। मना करने पर उन्हें कम ग्रेड देने और परीक्षा में फेल करने की धमकी देता था।उस पर आरोप है कि वह पीरियड्स के दौरान भी छात्राओं को नहीं छोड़ता था। लड़कियों को कमरे में बुलाकर उनका शारीरिक शोषण करता और उनके बालों व कपड़ों की तारीफ कर उन्हें असहज करता।

महिला वॉर्डन भी शामिल

छात्राओं के बयान के अनुसार, इस पूरे मामले में इंस्टीट्यूट की तीन महिला वॉर्डन भी शामिल थीं। वे लड़कियों को दबाव डालकर बाबा के भेजे मैसेज डिलीट कराती थीं।हालांकि, कुछ छात्राओं ने साहस दिखाया और चैट के स्क्रीनशॉट सेव कर लिए। यही स्क्रीनशॉट अब पुलिस जांच में अहम सबूत बने हैं।

हॉस्टल को बनाया बिग बॉस हाउस

पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी ने छात्रावास में हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। सुरक्षा के नाम पर लगाए गए ये कैमरे लड़कियों की निजी जिंदगी में हस्तक्षेप का जरिया थे।और तो और, आरोपी के पास अपने स्मार्टफोन पर लाइव सीसीटीवी फीड की एक्सेस थी। यानी वह हॉस्टल में रहने वाली हर छात्रा की हर गतिविधि को देख सकता था।जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने हॉस्टल के DVR सिस्टम से छेड़छाड़ की थी। कई फुटेज, जो उसकी हरकतों को साबित कर सकते थे, या तो डिलीट कर दिए गए या उनमें बदलाव कर दिया गया।

कमजोर छात्राओं पर खास निशाना

FIR में दर्ज आरोपों के अनुसार, चैतन्यानंद खासतौर पर उन छात्राओं को टारगेट करता था जो EWS स्कॉलरशिप के तहत पढ़ने आई थीं। इन लड़कियों की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और माता-पिता को कैंपस में आने की अनुमति भी नहीं थी।इसका फायदा उठाकर आरोपी उन पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाता। उसकी मांग पूरी न करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी देता।

भेजता था अश्लील संदेश और धमकियां

छात्राओं ने पुलिस को दिखाए गए सबूतों में आरोपी द्वारा भेजे गए कई अश्लील संदेश भी शामिल हैं। उनमें लिखा होता –

बेबी, आई लव यू

मेरे कमरे में आओ, तुम्हें विदेश ले जाऊंगा।

अगर मेरी बात नहीं मानी तो परीक्षा में फेल कर दूंगा।

पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

यह पहली बार नहीं है जब चैतन्यानंद का नाम अपराध से जुड़ा हो।

2009 में उस पर धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ था।

2016 में वसंतकुंज थाने में एक महिला ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

अब इस बार मामला और गंभीर है, क्योंकि 17 छात्राओं ने सीधे यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना की शिकायतें दर्ज कराई हैं।

पुलिस की जांच में अब तक

अब तक 32 छात्राओं से पूछताछ हुई है।

इनमें से 17 छात्राओं ने लिखित शिकायत दर्ज कराई।

16 छात्राओं ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए हैं।

पुलिस ने आरोपी की वोल्वो कार जब्त की है, जिस पर नकली UN प्लेट लगी थी।

आरोपी के फर्जी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की भी जांच हो रही है। उसने शिकागो विश्वविद्यालय से MBA और PhD का दावा किया है।

गिरफ्तारी के बाद की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए वसंतकुंज थाना लेकर गई है। वहां से मामले की जांच अब तेज हो गई है। पुलिस आरोपी के नेटवर्क, उसके सहयोगियों और होटल में ठहराने वाले व्यक्ति तक की जांच कर रही है।

#DelhiPolice #DirtyBaba #Chaitanyanand #AgraNews #BreakingNews #StudentAbuse #IndiaNews #DelhiCrime

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form