आगरा। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के कर कमलों द्वारा शनिवार को सुभाष पार्क तथा क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय का लोकार्पण किया गया।सुभाष पार्क शहर के आमजनों के लिए तीन दिनों तक शुल्क मुक्त रहेगा। प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने आमजन से कहा कि वे अपने परिवार और बच्चों के साथ आकर पार्क का आनंद लें।
![]() |
सुभाष पार्क का लोकार्पण करते आगरा के प्रभारी व प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह |
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा हमारी कमिश्नरी का मुख्यालय है और किसी भी विकास योजना से वंचित नहीं रहेगा। प्रभारी मंत्री होने के नाते उनके ऊपर यहां के विकास की दोगुनी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी का पूरा आशीर्वाद आगरा को प्राप्त है।एडीए और अन्य संबंधित विभाग मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के तहत जनपद आगरा के विकास के लिए प्रस्ताव देंगे, और सरकार इन सभी प्रस्तावों को अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगी।
आगरा में प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के आगमन पर क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। विधायक रानी पक्षालिका सिंह, डॉ. जीएस धर्मेंश, चौधरी बाबूलाल, छोटेलाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह और सीडीओ प्रतिभा सिंह ने भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के तहत पार्क में किए गए लैण्डस्केप, डिजाईनिंग, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया और परियोजनाओं का अनावरण किया।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि कोरोना काल के बाद लोगों की जीवनशैली में बदलाव आया है और लोग स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक हुए हैं। प्रकृति के साथ जुड़ने के लिए सुभाष पार्क निश्चित रूप से वरदान साबित होगा।उन्होंने कहा कि व्यापारी, व्यवसायी, राजनेता और युवा अपने व्यस्त समय में से कुछ समय योग, व्यायाम और प्रकृति के सानिध्य में दें। स्वस्थ व्यक्ति ही अपने कार्य में सफल हो सकता है। सुभाष पार्क से आगरा के वातावरण में स्वच्छता और प्रदूषण मुक्ति का संदेश जाएगा।
पार्क में हरा-भरा वातावरण, सुन्दर वाटिकाएँ, शाम को टहलने के लिए पथवेज़ बनाए गए हैं। एडीए द्वारा विभिन्न आकर्षक कृतियों के माध्यम से पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है। प्रभारी मंत्री ने आग्रावासियों से उम्मीद जताई कि वे अपने दैनिक जीवन से कुछ समय निकालकर स्वास्थ्य के लिए पार्क का उपयोग करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगरा एक ऐतिहासिक नगरी है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगरा में इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्रपति शिवाजी म्यूजियम और विभिन्न पर्यटन व ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार करके पर्यटन विकास कार्य किए गए हैं। बटेश्वर घाटों और मंदिरों का करोड़ों रुपये से विकास किया जा रहा है।
शिवाजी महाराज आगरा के कोठी मीना बाजार में औरंगजेब की कैद में रहे थे। इसका अधिग्रहण कर विकास का प्रस्ताव सरकार द्वारा तैयार किया गया है। शिवाजी म्यूजियम पर भी तेज गति से निर्माण कार्य जारी है। मार्च तक डिजिटल विश्व स्तरीय म्यूजियम का उद्घाटन होगा।
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा का विकास रुकेगा नहीं, निरंतरता के साथ चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के संकल्प को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और आगरा में विकास और सम्मान में कोई कमी नहीं होगी।
प्रभारी मंत्री ने घोषणा की कि शहर के आमजन सुभाष पार्क में तीन दिनों तक शुल्क मुक्त प्रवेश कर सकेंगे और पार्क का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने एडीए और नगर निगम से कहा कि मुख्यमंत्री पर्यटन सहभागिता योजना के तहत जनपद आगरा के विकास के लिए प्रस्ताव दें। सभी प्रस्तावों को सरकार अपनी कार्ययोजना में शामिल करेगी।
सुभाष पार्क पहले जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में था। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इसका सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कराया गया। कुल लागत 847.77 लाख में से 420.84 लाख रुपए का सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य, तथा 426.93 लाख रुपए की लागत से लैण्डस्केप डिज़ाइनिंग का कार्य हुआ।पार्क के चारों तरफ आकर्षक लैण्डस्केपिंग की गई है। वातानुकूलित भवन में बच्चों के लिए इंडोर प्ले गेम्स जैसे कैरम, शतरंज, वीडियो गेम, टेबल टेनिस, फुटबॉल आदि स्थापित किए गए हैं।
सुभाष पार्क में बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया, झूले, चिट चैट जोन, ओपन एयर जिम, योगा और मेडिटेशन जोन, स्टारगेजिंग जोन और डैक बोर्ड आदि का निर्माण किया गया है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल स्क्रीन स्थापित किए गए हैं। आगंतुकों के लिए खान-पान हेतु फूड स्टॉल भी बनाया गया है।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पार्षद राम धाकड़ ने 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। मंत्री ने जनता को सुभाष पार्क समर्पित करते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह पार्क शहरवासियों के लिए स्वच्छ वातावरण और मनोरंजन का केंद्र बनेगा। जनता ने भी पार्क को समर्पित करने पर मंत्री का आभार व्यक्त किया।
एमएलसी विजय शिवहरे ने बताया कि उनका बचपन इस पार्क से जुड़ा रहा है। वह इसी पार्क में खेलते-कूदते बड़े हुए हैं और यहां कई बड़ी सभाएं भी देखी हैं। लंबे समय से पार्क की उजड़ी हुई स्थिति देखकर उनका मन व्यथित था।मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय नागरिक कर्ण सिंह धाकड़ ने कहा कि पार्क के सौंदर्यीकरण से यहां सुबह घूमने आने वालों को काफी सुविधा होगी। क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ हवा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा।क्षेत्र की जनता ने इस सौंदर्यीकरण कार्य के लिए विधायक एमएलसी विजय शिवहरे, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया।
#AgraNews #SubhashPark #JaiveerSingh #TourismMinister #ParkRenovation #KidsPlayArea #YogaAndFitness #LandscapedGardens #AgraTourism #WorldTourismDay