आगरा। विगत दिनों थाना शाहगंज क्षेत्र में धर्मांतरण के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। करीब 80 परिवारों को धर्मांतरण कराने के मुख्य आरोपी राजकुमार लालवानी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार की सख्त कार्यवाही से आगरा में धर्मांतरण का बड़ा मामला उजागर हुआ।पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का सम्मान करते सिंधी समाज प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी
इसी क्रम में आगरा सिंधी समाज का प्रतिनिधि मंडल पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से मिला। प्रतिनिधियों ने फूल माला, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। समाज के लोगों ने धर्मांतरण गैंग का खुलासा करने में पुलिस की सक्रिय भूमिका के लिए आभार जताया।
इस मौके पर धर्मांतरण मामले के वादी घनश्याम हेमलानी ने पुलिस आयुक्त से मांग की कि मुख्य आरोपी पर गैंगस्टर लगाया जाए और उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर जब्त की जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए बेहद घातक हैं, जो विकृत मानसिकता से समाज को गुमराह और दूषित करने का काम करते हैं।
प्रतिनिधि मंडल ने भी इस मांग का समर्थन किया और कहा कि इस तरह के अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की हरकत करने का साहस न कर सके।
प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने आश्वासन दिया कि समाज में शांति और कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस पूरी सक्रियता से सहयोग करेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
मुलाकात करने वालों में भाजपा नेता हेमंत भोजवानी, सुनील करमचंदानी, घनश्याम हेमलानी, हेमंत शोभनानी, मोटू भाई, जय रजवानी, बबलू भाई सहित आगरा सिंधी समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।