एसएन में अब हीमोडायलिसिस के साथ-साथ घर पर CAPD डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध
आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के नेफ्रोलॉजी विभाग में किडनी मरीजों के लिए अब हीमोडायलिसिस के साथ-साथ पेरिटोनियल डायलिसिस (CAPD) की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा के तहत मरीज अस्पताल से प्रशिक्षित होने के बाद घर पर स्वयं डायलिसिस कर सकते हैं।
नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. मुदित खुराना ने बताया कि दिनांक 11 सितम्बर को मरीज मो. इदरीश, उम्र 52 वर्ष, ने इस सुविधा का लाभ लिया। पिछले पांच वर्षों से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित इदरीश को पहले सप्ताह में दो से तीन बार हीमोडायलिसिस के लिए अस्पताल आना पड़ता था, जो उनके लिए काफी कठिन था। पेरिटोनियल डायलिसिस का विकल्प मिलने के बाद उन्हें अस्पताल आने की आवश्यकता कम हो गई है और अब वे घर पर आराम से डायलिसिस कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज के समय में काफी लोग किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और नियमित डायलिसिस करवा रहे हैं। अस्पताल आने-जााने की प्रक्रिया मरीजों के लिए थकावट और समय की बर्बादी का कारण बनती है। घर पर डायलिसिस सुविधा मिलने से मरीजों की समय और धन दोनों की बचत होगी।
एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने कहा कि इस सुविधा से मरीजों को अब दिल्ली, जयपुर और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा मरीजों को बेहतर और सामान्य जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगी।
एस एन मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के नेफ्रोलॉजी विभाग में डॉ. अपूर्व जैन, डॉ. मुदित खुराना और डॉ. कैरवी भारद्वाज किडनी रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज कर उन्हें राहत प्रदान कर रहे हैं। विभाग के स्टाफ और प्रशिक्षित तकनीशियन मरीजों को पेरिटोनियल डायलिसिस की पूरी प्रक्रिया अस्पताल में सिखाते हैं, ताकि मरीज इसे घर पर सुरक्षित और सही तरीके से कर सकें।
पेरिटोनियल डायलिसिस (CAPD) की सुविधा मरीजों की सुविधा और जीवन गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अस्पताल में प्रशिक्षण लेने के बाद मरीज अब अपनी डायलिसिस समय और स्थान के अनुसार कर सकते हैं, जिससे उनके जीवन में अधिक स्वतंत्रता और सुविधा आती है।
#HomeDialysis #CAPDDialysis #SNMedicalCollege #KidneyCare #Hemodialysis #PeritonealDialysis #AgraHealthNews #PatientCare