Gurugram Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रफ्तार ने छीनी पांच जिंदगियां, थार डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर, मरने वालों में दो आगरा के

थार की रफ्तार ने ली पांच जानें, हाईवे पर मंजर देख सहमे लोग

हादसा गुरुग्राम झाड़सा फ्लाईओवर / एग्जिट के पास हुआ।

तीन युवतियां और दो युवक की मौके पर ही मौत, एक गंभीर

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा।


गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गुरुग्राम के झाड़सा निकास द्वार के पास दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कई बार पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन की छत उखड़ गई और गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सवार तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

झाड़सा एग्जिट के पास ड्राइवर खो बैठा नियंत्रण 

हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाया गया और शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय वाहन की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी। टक्कर के बाद गाड़ी के टुकड़े लगभग 100 मीटर तक बिखर गए और हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

 इनकी हुई पहचान

मृतकों में आदित्य प्रताप सिंह, प्रतिष्ठा मिश्रा, लावण्या और गौतम की पहचान हो चुकी है। आदित्य और प्रतिष्ठा आगरा के जज कॉम्प्लेक्स इलाके के रहने वाले थे, जबकि लावण्या शास्त्रीपुरम, आगरा की रहने वाली थी। गौतम के बारे में विस्तृत जानकारी पुलिस जुटा रही है। हादसे में घायल युवक कपिल की पहचान बुलंदशहर निवासी के रूप में हुई है, जिसके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं।


 सुबह चार बजे लौट रहे थे दिल्ली

प्रतिष्ठा रायबरेली के एक जज की बेटी थी। वह और उसकी सहेली लावण्या ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थीं और दोनों एक ही हॉस्टल में रहती थीं। आदित्य नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार देर रात सभी युवक-युवतियां गुरुग्राम के एक क्लब में पार्टी करने पहुंचे थे। पुलिस को उनके पास से क्लब की मुहर मिली है। आशंका जताई जा रही है कि सुबह करीब चार बजे तक मौज-मस्ती के बाद वे थार गाड़ी से दिल्ली लौट रहे थे और इसी दौरान झाड़सा एग्जिट के पास हादसा हो गया।

 डिवाइडर से टकराकर थार कई बार पलटी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर संतुलन खो बैठा और थार सीधे डिवाइडर से टकराई। टक्कर के बाद वाहन कई बार पलटा और उसमें बैठे युवक-युवतियों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। हालांकि दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने अधिकांश मृतकों की पहचान कर ली है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रतिष्ठा और कपिल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान प्रतिष्ठा ने दम तोड़ दिया। कपिल की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उसकी देखरेख कर रहे हैं।


दुर्घटनाग्रस्त थार वाहन का नंबर यूपी 81 सीएस 2319 है और यह अलीगढ़ निवासी विष्णु कुमार के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है, हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं हादसे के समय वाहन चालक नशे की हालत में तो नहीं था।


गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि हाईवे पर रात के समय इस तरह की तेज रफ्तार गाड़ियां हादसों को न्योता देती हैं। झाड़सा एग्जिट के पास हुए इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। लोग थार के मलबे को देखकर अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि उसमें कितने लोग सवार रहे होंगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्लब से लेकर गाड़ी की मूवमेंट तक की जानकारी खंगाली जा रही है।



#GurugramAccident #JharsaFlyoverCrash #DelhiJaipurHighway #RoadSafety #TharCarAccident #HighwayTragedy #MedantaHospital #TrafficUpdate


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form