आगरा। आकाश शर्मा, सुपुत्र मोहन शर्मा, को दिल्ली हाई कोर्ट में यूनियन ऑफ इंडिया का सीनियर पैनल काउंसिल नियुक्त किए जाने पर बधाइयों का सिलसिला जारी है। उनके निवास आनंद वृंदावन पर मित्रों, परिचितों और स्थानीय लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा।
इस अवसर पर संजय प्लेस निवासियों ने आनंद वृंदावन टावर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भगत सिंह राणा मौजूद रहे।
कार्यक्रम में रवि अग्रवाल, आशानंद, राजेश अग्रवाल (बीएम प्रॉपर्टी), बबलू, निखिल जैन, डॉक्टर राव, किशोर, आदित्य कटारिया सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी और परिवार की महिलाएं शामिल हुईं।सभी उपस्थित लोगों ने आकाश शर्मा को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आकाश शर्मा को अटॉर्नी जनरल के पद पर देखा जाएगा।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जैन ने किया।
#AkashSharma #UnionOfIndia #DelhiHighCourt #SeniorPanelCounsel #AgraNews #LegalProfession #SuccessStory