आगरा। महिला कल्याण संगठन की ओर से कर्मचारियों के बच्चों के लिए ‘ऑन-द-स्पॉट’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 21 सितंबर को अधिकारी क्लब आगरा में संगठन की अध्यक्षा इशानी गोयल की अध्यक्षता में हुई। पूरे भारतीय रेल में यह प्रतियोगिता एक साथ और एक ही दिन आयोजित की गई।
प्रतियोगिता तीन समूहों में विभाजित थी—ग्रुप-1 (6 से 9 वर्ष), ग्रुप-2 (10 से 12 वर्ष) और ग्रुप-3 (13 से 15 वर्ष)। बच्चों को अलग-अलग विषय दिए गए। ग्रुप-1 के लिए ‘परिवार के साथ बाहर जाना’ या ‘मेरा पसंदीदा जानवर’, ग्रुप-2 के लिए ‘मेरा सुपर हीरो’ या ‘अंतरिक्ष यान/अंतरिक्ष यात्री’ और ग्रुप-3 के लिए ‘आपका पसंदीदा त्योहार’ या ‘जानवरों के साथ जंगल दृश्य’ थीम रखी गई।
कुल 42 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी चित्रकला से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों में उत्साह देखने लायक था। प्रतियोगिता के अंत में अध्यक्षा इशानी गोयल, सचिव माधुरी सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी रीना बघेला तथा सदस्य मोनिका सिंह, स्नेहा कुमारी और रेनू प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को उपहार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
महिला कल्याण संगठन का यह प्रयास बच्चों की बौद्धिक विकास और अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है।
#AgraNews #PaintingCompetition #MahilaKalyanSangathan #KidsTalent #IndianRailways #Creativity #ArtCompetition #OnTheSpotContest #AgraEvents #LatestNews