Agra News:एकलव्य स्टेडियम से निकली नई राह, नशा मुक्त भारत की ओर बढ़े कदम

डिप्टी सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ‘नमो युवा मैराथन’ फॉर नशा मुक्त भारत

आगरा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज एकलव्य स्टेडियम से ‘नमो युवा मैराथन’ फॉर नशा मुक्त भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, कार्यक्रम संयोजक शैलू पंडित, राजेश राजभर, हरिओम रावत, रामप्रताप चौहान, मनीष गौतम और गोगा मौर्य समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

namo-yuva-marathon-agra.jpg → Namo Yuva Marathon in Agra flagged off for Drug-Free India

उप मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में युवाओं में नशे और ड्रग्स का बढ़ता चलन चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस दिशा में युवाओं की ऊर्जा जाएगी, समाज उसी दिशा में आगे बढ़ेगा। भारत के युवाओं में अपार ऊर्जा और उत्साह है। उन्हें नशा मुक्त बनाना ही देश को विकसित राष्ट्र बनाने की पहली सीढ़ी है।

sp-singh-baghel-youth-marathon.jpg → Union Minister Prof. SP Singh Baghel addressing youth at Namo Yuva Marathon

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बन रहा है। सांसद खेल स्पर्धा, फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग दिवस जैसी पहलें युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे खेलों और अनुशासन के माध्यम से अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करें और नशा मुक्त रहने का संकल्प लें।


केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने युवाओं को नशे की पहली डोज लेने से बचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पहली डोज कभी अंतिम नहीं होती और यह युवाओं को नशे की आदत में फंसा देती है। बुरी संगति से दूर रहने और नशा मुक्त रहने का संकल्प लेने पर उन्होंने जोर दिया।

कार्यक्रम में युवाओं ने दौड़ के दौरान नशा मुक्ति का संदेश फैलाया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार के नशे ड्रग्स, स्मैक, सिगरेट या तंबाकू की पहली डोज नहीं लेंगे। युवा इस अभियान के माध्यम से अपने जीवन को सकारात्मक दिशा देने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लेकर आए।

कार्यक्रम के संयोजक शैलू पंडित ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता पैदा करना और खेलों के माध्यम से उन्हें अनुशासित बनाना है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्त जीवन का महत्व बताया।

केशव प्रसाद मौर्या और केंद्रीय मंत्री प्रो बघेल ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त युवा ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेंगे।

मैराथन के दौरान युवाओं ने हाथों में नारे और पोस्टर लेकर नशा मुक्त भारत का संदेश फैलाया। कार्यक्रम ने शहर के युवाओं में उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा की। सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त जीवन के लिए संकल्प लिया और इसे निरंतर बनाए रखने का प्रण किया।

Namo Yuva Marathon | Agra News | Keshav Prasad Maurya | SP Singh Baghel | Drug Free India | Nasha Mukt Bharat | Youth Marathon | Eklavya Stadium | Uttar Pradesh News | Latest News

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form