डिप्टी सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ‘नमो युवा मैराथन’ फॉर नशा मुक्त भारत
आगरा। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने आज एकलव्य स्टेडियम से ‘नमो युवा मैराथन’ फॉर नशा मुक्त भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, कार्यक्रम संयोजक शैलू पंडित, राजेश राजभर, हरिओम रावत, रामप्रताप चौहान, मनीष गौतम और गोगा मौर्य समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में युवाओं में नशे और ड्रग्स का बढ़ता चलन चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जिस दिशा में युवाओं की ऊर्जा जाएगी, समाज उसी दिशा में आगे बढ़ेगा। भारत के युवाओं में अपार ऊर्जा और उत्साह है। उन्हें नशा मुक्त बनाना ही देश को विकसित राष्ट्र बनाने की पहली सीढ़ी है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बन रहा है। सांसद खेल स्पर्धा, फिट इंडिया, खेलो इंडिया और योग दिवस जैसी पहलें युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे खेलों और अनुशासन के माध्यम से अपनी ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग करें और नशा मुक्त रहने का संकल्प लें।
केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने युवाओं को नशे की पहली डोज लेने से बचने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पहली डोज कभी अंतिम नहीं होती और यह युवाओं को नशे की आदत में फंसा देती है। बुरी संगति से दूर रहने और नशा मुक्त रहने का संकल्प लेने पर उन्होंने जोर दिया।
कार्यक्रम में युवाओं ने दौड़ के दौरान नशा मुक्ति का संदेश फैलाया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार के नशे ड्रग्स, स्मैक, सिगरेट या तंबाकू की पहली डोज नहीं लेंगे। युवा इस अभियान के माध्यम से अपने जीवन को सकारात्मक दिशा देने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लेकर आए।
कार्यक्रम के संयोजक शैलू पंडित ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्त जीवन के प्रति जागरूकता पैदा करना और खेलों के माध्यम से उन्हें अनुशासित बनाना है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्त जीवन का महत्व बताया।
केशव प्रसाद मौर्या और केंद्रीय मंत्री प्रो बघेल ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त युवा ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करेंगे।
मैराथन के दौरान युवाओं ने हाथों में नारे और पोस्टर लेकर नशा मुक्त भारत का संदेश फैलाया। कार्यक्रम ने शहर के युवाओं में उत्साह और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना पैदा की। सभी प्रतिभागियों ने नशा मुक्त जीवन के लिए संकल्प लिया और इसे निरंतर बनाए रखने का प्रण किया।
Namo Yuva Marathon | Agra News | Keshav Prasad Maurya | SP Singh Baghel | Drug Free India | Nasha Mukt Bharat | Youth Marathon | Eklavya Stadium | Uttar Pradesh News | Latest News