janakpuri mahotsav agra 2025: मिथिलावासियों ने जगत जननी माता सीता को अश्रु पूरित नेत्रों से दी विदाई, जनक महल के भीतर-बाहर भावुक हुए हजारों नर-नारी

आज बेटी जनक की अवध को चली मां की ममता चली घर की लक्ष्मी चली

आगरा। मिथिला नगरी जहाँ पिछले तीन दिनों से प्रभु सियाराम के भव्य विवाह समारोह में हर्षित, पुलकित, आनंदित, मगन और भावविभोर हो रही थी, वही मिथिला नगरी शनिवार रात माता सिया की विदाई के अवसर पर स्वर्ग जैसी अपार विद्युतीय आभा के मध्य भी बेहद उदास और गमगीन नजर आई..

"Goddess Sita Farewell at Janakpuri Mahotsav 2025 in Agra"

    जैसे ही जनकपुरी महिला समिति की महिलाओं ने 'हाथ सीता का राम को दिया, जनक राजा करें और क्या..' 'बेटी बाबुल के दिल का टुकड़ा'.. 'मैया तेरे आँगन की मैं तो एक चिड़िया हूं..' 'आज बेटी जनक की अवध को चली, माँ की ममता चली, घर की लक्ष्मी चली' जैसे विदाई गीत गाए तो मिथिलावासियों की आँखों से अश्रु की धारा बहने लगी। जनक महल के भीतर-बाहर उपस्थित हजारों नर-नारी भावुक नजर आए।

Devotees bidding tearful farewell to Goddess Sita at Janak Mahal

 महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, चारू गर्ग, अंजू अग्रवाल, मीनू त्यागी, श्वेता बंसल, शकुन अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल सहित सभी महिलाएँ समवेत स्वर में रुँधे गले से गा रही थीं- बाबुल का घर छोड़ के बेटी पिया के घर को चली.. बाबुल का ये घर बहना कुछ दिन का ठिकाना है.

.. 

        बड़ा ही अलौकिक और मार्मिक दृश्य था। प्रभु राम माता सिया को विदा कराकर साथ लिए जा रहे थे। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी व मिथिलावासी भाव विह्वल थे.. माता जानकी को गले लगा कर विदा करते हुए राजा जनक राजेश अग्रवाल और महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल की आँखों की कोर भी गीली हो चली थी.. माता जानकी की भी स्थिति कुछ ऐसी थी कि 'सीता आगे धरे न पाँव, मुड़ मुड़ देखे पीहर को..'

          इससे पूर्व, महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रभु श्री राम अपने भाइयों के साथ जब अलग-अलग घोड़े पर सवार होकर जनक मंच के लिए निकले तो पूरे रास्ते लोग उनकी एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे और उनके दर्शन करके निहाल हो गए।

खबरें अभी और भी हैं 


 प्रभु राम की कृपा से भारत पुनः बनेगा विश्व गुरु: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य


 जनकपुरी महोत्सव में शनिवार रात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रभु राम, जगत जननी माता जानकी और अन्य स्वरूपों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उनकी आरती उतारी।


 उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि आज दुनिया में तमाम शत्रु शक्तियां भारत को प्रगति करने से रोकना चाहती हैं पर प्रभु राम की कृपा से भारत को कोई नहीं रोक सकता। भारत एक बार पुनः विश्व गुरु बनेगा।

        उन्होंने उपस्थित विशाल जन समूह से रूबरू होते हुए कहा कि आज सामाजिक व्यवस्थाएं छिन्न-भिन्न हो गई हैं। आज बच्चे अपने माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान नहीं करते। ऐसे में प्रातः उठकर अपने माता-पिता और गुरुजनों का वंदन करने वाले प्रभु राम से आज की नई पीढ़ी को सीख लेनी चाहिए। जो भी व्यक्ति भगवान राम की तरह अपने माता-पिता के चरण छूकर दिन की शुरुआत करेगा, वह हमेशा अपने जीवन में सफल होगा।

      कमला नगर की जनकपुरी से गदगद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसी रामलीला और ऐसी जनकपुरी मैंने पूरे प्रदेश में कहीं नहीं देखी. आज मैं यहां आकर भगवान के दर्शन करके धन्य हो गया। 

      उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी भी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाना के लिए कृत संकल्पित हैं। ऐसे में हम स्वदेशी बेचेंगे, स्वदेशी खरीदेंगे तब ही भारत आत्मनिर्भर बन पाएगा। मोदी जी ने जीएसटी में छूट भी दे दी है, इसका हम सबको लाभ उठा कर स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए।  

राम की भक्ति राजनीति नहीं है..


रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने जनकपुरी के भव्य आयोजन में लगे हर व्यक्ति का आभार जताने के बाद कहा कि अयोध्या में तो अब जाकर मंदिर बन सका है लेकिन कमला नगर के राम भक्तों ने तो श्री राम चौक पर पहले ही राम मंदिर बनाकर भगवान राम के प्रति अपने प्रेम और समर्पण का परिचय दे दिया.. यही कारण है कि यहां पर छठवीं बार जनकपुरी का ऐतिहासिक आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि राम भक्ति कोई राजनीति नहीं है.


.

       इससे पूर्व राज्यसभा सांसद नवीन जैन और श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया।

    इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, राम प्रताप चौहान, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, श्याम भदौरिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

       राजा जनक राजेश अग्रवाल, महारानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल हुंडी वाले, श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महामंत्री उमेश कंसल, सकुशाधीश अनिल अग्रवाल बैंक, संयोजक नितिन कोहली, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पोद्दार, स्वागत अध्यक्ष डीडी सिंघल, संरक्षक नरेंद्र बंसल, राकेश मंगल, स्वागत मंत्री भरत महाजन, डोला प्रभारी नीरज अग्रवाल, केके अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, हरीश अग्रवाल जुगनू, रंगेश त्यागी, शशांक तिवारी, मयंक पाठक, गौरव परमार, जितेंद्र तिवारी, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, मनोज शाक्य, बीपी शाक्य, नंदी महाजन, हरीश शर्मा गुड्डू, संजीव शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

     कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, रीनेश मित्तल और श्रुति सिन्हा ने किया।

#GoddessSita #JanakpuriMahotsav #MithilaFestival #LordRam #AgraEvents #Devotion #CulturalCelebration

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form