मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे.
श्री खाटू श्याम भजन संध्या, गुड़गांव के भजन गायक नरेश सैनी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
आगरा। जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम.. भगवान के नाम अनेक हैं पर वह भगवत्ता तो एक ही है. कुछ इसी मनोभाव के साथ जनकपुरी महोत्सव के समापन पर कई वर्षों से खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन जनक मंच पर किया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार रात कमला नगर स्थित जनक मंच पर श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में श्री श्याम सेवक परिवार समिति द्वारा खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया जहाँ गुड़गाँव के मशहूर भजन गायक नरेश सैनी के भजनों पर हजारों भक्त श्रद्धालु झूम उठे।
![]() |
जनकपुरी महोत्सव में सहयोग करने वाले सम्मानित महानुभावों के साथ जनक मंच पर राजा जनक राजेश अग्रवाल, रानी सुनैना श्रीमती अंजू अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल एवं अन्य |
कैसे भुलाऊँ तेरा एहसान सांवरे.. मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे... हारा जो भी बाबा इस जहान में, दिल से लिया उसने तेरा नाम रे.. भजनों ने सबको भाव विभोर कर दिया।इससे पूर्व भजन गायक अनूप गोयल एवं प्रबल गोयल ने गणेश वंदना और बालाजी महाराज का भजन सुना कर सुमधुर शुरुआत की।इस दौरान कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए विदेशी फूलों से सजाए गए बाबा के शीश के अद्भुत दर्शन कर श्रद्धालु निहाल हो गए। कार्यक्रम संयोजक हमेंद्र अग्रवाल (चुनमुन भाई), दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, सोनू गोयल, आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल और अनूप अग्रवाल ने बाबा की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर बाबा का आह्वान किया।
![]() |
श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने किया सहयोगियों का सम्मान
जनकपुरी महोत्सव के समापन पर रविवार शाम श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक नितिन कोहली, पार्षद पंकज अग्रवाल और सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक द्वारा जनकपुरी महोत्सव के आयोजन में सहयोग करने वाले पुलिस प्रशासन, नगर निगम, टोरंट, बवाग, स्वच्छता कर्मी, सुरक्षा समिति, महिला समिति सहित सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राजा जनक राजेश अग्रवाल, स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पोद्दार, वरिष्ठ संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, श्री भगवान रैपुरिया, समन्वयक सत्य प्रकाश गुप्ता, सुनील अग्रवाल (छेदालाल एंड संस) और आरजी अग्रवाल, संरक्षक नरेंद्र बंसल चांदी वाले, राकेश मंगल, राकेश अग्रवाल आकांक्षा, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, जीवनलाल मित्तल, रामगोपाल गोयल (दाऊजी ज्वेलर्स), स्वागत मंत्री भरत महाजन सहित कार्यकारिणी में शामिल बहुत से दानदाता भामाशाहों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
-------------------------------------------------------------------------------------------
खबरें अभी और भी हैं
रघुकुल की परंपरा है प्राण जाए पर वचन न जाए।
रविवार की रामलीला में यही प्रसंग जीवंत हुआ जब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम अपने तीनों भाइयों और मां जानकी के साथ जनकपुरी से अयोध्या लौटे।
अयोध्या नगरी में बड़ा ही सुंदर दृश्य देखने को मिला। राजा दशरथ अपने पुत्र राम के आगमन से अत्यंत प्रसन्न हुए और मन में विचार किया कि क्यों न राजपाट अपने बड़े पुत्र श्रीराम को सौंप दिया जाए। उन्होंने कुलगुरु मुनि वशिष्ठ से चर्चा की और राज्याभिषेक की तिथि तय करने की बात हुई।
इसी बीच सभी देवताओं ने देवी सरस्वती से प्रार्थना की कि महारानी कैकई की बुद्धि हर ली जाए। देवी सरस्वती ने उनकी दासी की बुद्धि मोहित कर दी, जिसने कैकई को याद दिलाया कि राजा दशरथ ने दो वचन दिए थे। दासी ने कैकई को उकसाया कि कोप भवन में जाकर राजा से दोनों वचन मांगें।
रानी कैकई ने पहले वचन में राम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरे वचन में भरत को अयोध्या का राजा बनाने की मांग रख दी। राजा दशरथ आहत हुए परंतु रघुकुल मर्यादा का पालन करते हुए वचनों को स्वीकार किया और मूर्छित हो गए।
प्रभु श्रीराम ने पिता दशरथ से कैकई के वचनों की बात सुनी और वनवासी रूप धारण कर माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ रथ पर सवार होकर वन की ओर प्रस्थान किया। सुमंतजी उनके साथ थे। फूलों से सुसज्जित रथ पर प्रभु राम की झांकी का जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से स्वागत हुआ।
इसके बाद रामलीला में मथुराधीश मंदिर पर केवट संवाद की मनमोहक लीला का मंचन हुआ। शोभायात्रा रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर सुभाष बाजार, रावत पाड़ा, कश्मीरी बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज होती हुई यमुना किनारे स्थित मथुराधीश महाराज मंदिर पर पहुंची।
इस अवसर पर रामलीला समिति अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राजीव अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, विजय प्रकाश गोयल, विष्णुदयाल बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल (पोली भाई), आनंद मंगल, अंजुल बंसल, राहुल गौतम, महेश अग्रवाल, आयुष तार सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
रामलीला समिति के मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि कल 22 सितंबर को रामलीला मैदान पर भरत मिलाप और जयंत के काग रूप की मनमोहक लीला का मंचन किया जाएगा।
#KhatuShyam #BhajanSandhya #NareshSaini #JanakpuriMahotsav #AgraEvents #DevotionalMusic