आगरा।आगरा विकास प्राधिकरण की ग्वालियर हाईवे के भाडंई ककुआ स्थित अटलपुरम टाउनशिप फेस-1, सेक्टर-1 योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एचआईजी श्रेणी के भूखंडों का आंवटन लॉटरी के माध्यम से किया गया। इस दौरान सूरसदन में कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार सिंह की मौजूदगी में 136 भूखंड आवंटित किए गए।सूरसदन में भूखंडों के आवटंन से पहले अटलपुरम टाउनशिप का ब्रोसर लांच करते कमिश्नर, एडीए वीसी व एडीए की सचिव
उक्त पंजीकरण अवधि में कुल 1842 आवेदन प्राप्त हुए। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 98, एलआईजी श्रेणी के 73 और एचआईजी श्रेणी के 59 आवेदक पात्र पाए गए।लॉटरी ड्रॉ आयुक्त, आगरा मंडल शैलेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को प्रातः 9:30 बजे सूरसदन प्रेक्षागृह में पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हुआ। अटलपुरम टाउनशिप फेस-1, सेक्टर-1 की लॉटरी ड्रॉ का लाइट टेलीकास्ट (Live Streaming) प्राधिकरण के यूट्यूब चैनल पर भी किया गया।
इस लॉटरी में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 62, एलआईजी श्रेणी के 66 और एचआईजी श्रेणी के 8 भूखण्ड पात्र आवेदकों को आवंटित किए गए। इस प्रकार कुल 136 भूखण्ड विभिन्न श्रेणियों में आवंटित किए गए।साथ ही, अटलपुरम टाउनशिप फेस-1 के सेक्टर-2 और सेक्टर-3 के 374 भूखण्डों के पंजीकरण का शुभारंभ ऑनलाइन पोर्टल (जनहित पोर्टल) पर आयुक्त, आगरा मंडल के करकमलों द्वारा सम्पन्न किया गया। यह पंजीकरण 29 सितंबर से 7 नवंबर 2025 तक चलेगा।इस अवसर पर आयुक्त, आगरा मंडल ने प्राधिकरण की 36 वर्षों के बाद अटलपुरम टाउनशिप विकसित करने की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने लॉटरी में सफल आवेदकों को बधाई दी और सभी से योजना में भाग लेने वाले लोगों की उपलब्धियों की सराहना करने की अपील की।