आगरा। आगामी नवरात्र और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (FSDA द्वारा आम जनता को सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु लगातार कार्रवाई जारी है। DM आगरा अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन में और आयुक्त, FSDA उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार सोमवार को जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों, दुकानों और स्टोरों पर कार्रवाई की गई।
कार्यवाही के दौरान कुट्टू का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, समां का चावल, मखाना, नारियल बुरादा सहित अन्य खाद्य उत्पाद जब्त किए गए और जांच के लिए नमूने संकलित किए गए।
नमूना संकलन की कार्रवाई में पतंजलि फूड्स लिमिटेड एत्मादपुर आगरा, प्रिया इंटरप्राइजेज गुलमोहर कॉलोनी आगरा, राहुल प्रोविजन स्टोर केके नगर आगरा, यूनिक कैफे मानस विहार शाहगंज आगरा, अनंत राम गुप्ता किराना स्टोर ज़रार आगरा, जगदीश चंद्र जैन किराना स्टोर नेम दरवाजा धूलियागंज आगरा, सुक्लेश राठौर के तेल मिल कहरई रोड आगरा और लक्ष्मी विहार तेल मिल कहरई मोड़ आगरा शामिल रहे।
एफएसडीए ने कुल 18 प्रकार के खाद्य उत्पादों के नमूने संकलित किए। इनमें सरसों का तेल, वनस्पति तेल, सोयाबीन तेल, रिफाइंड पाम ऑयल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, रॉक साल्ट, साबूदाना, बेसन, मूंगफली दाना, चना दाल और किशमिश आदि शामिल थे।
कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी और समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।सभी संकलित नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी और गैर-मानक उत्पादों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।एफएसडीए आगरा ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री के बारे में विभाग को सूचित करें। विभाग द्वारा लगातार निरीक्षण और कार्रवाई जारी रहेगी।
#FSDAAgra #FoodSafetyAgra #Navratri2025 #FoodInspection #FoodSamplesSeized #AgraNews #SafeFoodForAll #AgraFoodCheck