आगरा। स्वास्थ्य परिवार एवं कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत आज एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में विशेष स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन हुआ। प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया।
![]() |
एसएन मेडिकल कॉलेज में हेल्थ कैंप का उदघाटन करते उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, साथ हैं प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता व अन्य |
महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति करना है अवेयर
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और उन्हें जागरूक करना है। यह अभियान 17 सितम्बर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से शुरू होकर 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा।कार्यक्रम में योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल है। इसका लक्ष्य महिलाओं को स्वस्थ बनाकर परिवार सशक्त करना और समर्थ भारत का निर्माण करना है।हेल्थ कैंप के उद्घाटन के मौके पर मौजूद डॉक्टर्स
स्वदेशी अपनाने पर जोर
उन्होंने कहा कि यदि महिला घर में स्वस्थ रहेगी तो पूरा घर का वातावरण स्वस्थ रहेगा। जब सभी स्वस्थ रहेंगे तो परिवार में समृद्धि आएगी। और जब समृद्धि आएगी तो विकसित भारत की कल्पना, जो प्रधानमंत्री मोदी ने दी है, उस दिशा में हम अग्रसर होंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश बदल रहा है और देश का स्वाभिमान और सम्मान बढ़ा है। उन्होंने स्वदेशी बनाओ और स्वदेशी अपनाओ पर भी जोर दिया और सभी से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की।दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते उच्च शिक्षा मंत्री
234 महिलाओं की हुई जांच
प्रधानाचार्य प्रशांत गुप्ता ने बताया कि शिविर में महिलाओं की खून की जाँच, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड और अन्य आवश्यक जाँचें व दवाइयाँ निःशुल्क दी जा रही हैं।उन्होंने बताया कि महिलाओं की स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जा रहे हैं।उन्होंने यह भी बताया कि इस शिविर में मेडिसिन, कैंसर स्क्रीनिंग, चर्म रोग, बाल रोग, दंत रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला रोग और रेस्पिरेटरी मेडिसिन के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा महिलाओं और बच्चों की जाँच की जा रही है।स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष शिखा सिंह ने बताया कि इस महाशिविर में आज 234 महिलाओं ने लाभ उठाया। सभी की निःशुल्क जाँच की गई और आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया।
ये रहे मौजूद
एसएन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रशांत गुप्ता, उपप्रधानाचार्य टी.पी. सिंह, एसआईसी बृजेश शर्मा, विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग शिखा सिंह, विभागाध्यक्ष एसपीएम रेनू अग्रवाल, विभागाध्यक्ष रेस्पिरेटरी मेडिसिन संतोश, एस.के. कठेरिया, राजेश गुप्ता, पंकज, ऋचा गुप्ता, दिव्या श्रीवास्तव, यतेंद्र चाहर सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य स्वाति चौधरी, प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।