Agra news:कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

आगरा। बालाजीपुरम, अलबतिया रोड स्थित चिरंजीव सेवा सदन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। आचार्य ब्रह्मचारी  ने विधिवत पूजन कराया।

Women devotees carrying Kalash during Shrimad Bhagwat Katha Yatra in Agra
कलश यात्रा में मौजूद महिलाएं एवं आयोजक

पूजन के बाद बैंडबाजे की धुन पर पीले वस्त्र धारी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत और भजन गाते हुए कलश यात्रा निकाली। यात्रा जैसे ही निकली, पूरा बालाजीपुरम, सुभाष नगर और अलबतिया क्षेत्र भक्ति में डूब गया।

श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्य संत  रामप्रपन्नाचार्य महाराज ने कथा में अजामल चरित्र, धुंधकारी और गोकर्ण चरित्र जैसे प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि भागवत का मूल मंत्र सदाचार है। जो भी इसे अपनाता है, भगवान उस पर प्रसन्न होते हैं और समाज में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ती है।


श्रद्धालु मुन्ना लाल कुलश्रेष्ठ ने जानकारी दी कि कथा का आयोजन 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। क्षेत्रवासी और भागवत प्रेमी कथा श्रवण कर धर्म लाभ ले सकते हैं।

Sant Ramprapannacharya Maharaj delivering Shrimad Bhagwat Katha in Agra

इस अवसर पर आचार्य ब्रह्मचारी, रघुवीर दास दीक्षित, महावीर सिंह चाहर, के.के. भारद्वाज, बबलू चाहर, जयदीप तिवारी, सोमेश्वर दीक्षित, भगवान सिंह, के.एस. लवानिया, मीरा दीक्षित, उषा लवानिया, मनोरमा तिवारी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

#BhagwatKatha #KalashYatra #AgraNews #Devotion #Spirituality #SantRamprapannacharya #ReligiousEvent #IndiaFaith

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form