आगरा। बालाजीपुरम, अलबतिया रोड स्थित चिरंजीव सेवा सदन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। आचार्य ब्रह्मचारी ने विधिवत पूजन कराया।कलश यात्रा में मौजूद महिलाएं एवं आयोजक
पूजन के बाद बैंडबाजे की धुन पर पीले वस्त्र धारी महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत और भजन गाते हुए कलश यात्रा निकाली। यात्रा जैसे ही निकली, पूरा बालाजीपुरम, सुभाष नगर और अलबतिया क्षेत्र भक्ति में डूब गया।
श्रीधाम वृंदावन से पधारे पूज्य संत रामप्रपन्नाचार्य महाराज ने कथा में अजामल चरित्र, धुंधकारी और गोकर्ण चरित्र जैसे प्रसंग सुनाए। उन्होंने कहा कि भागवत का मूल मंत्र सदाचार है। जो भी इसे अपनाता है, भगवान उस पर प्रसन्न होते हैं और समाज में उसकी प्रतिष्ठा बढ़ती है।
श्रद्धालु मुन्ना लाल कुलश्रेष्ठ ने जानकारी दी कि कथा का आयोजन 5 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगा। क्षेत्रवासी और भागवत प्रेमी कथा श्रवण कर धर्म लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर आचार्य ब्रह्मचारी, रघुवीर दास दीक्षित, महावीर सिंह चाहर, के.के. भारद्वाज, बबलू चाहर, जयदीप तिवारी, सोमेश्वर दीक्षित, भगवान सिंह, के.एस. लवानिया, मीरा दीक्षित, उषा लवानिया, मनोरमा तिवारी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
#BhagwatKatha #KalashYatra #AgraNews #Devotion #Spirituality #SantRamprapannacharya #ReligiousEvent #IndiaFaith