फतेहाबाद। कस्बा फतेहाबाद के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन गुप्ता के पुत्र डॉ. हार्दिक गुप्ता को एम्स के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में बेस्ट इंटर्नशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि को लेकर कस्बे के माथुर वैश्य समाज में हर्ष की लहर है।एम्स के 70वें स्थापना पर डॉ. हार्दिक गुप्ता काे सम्मानित करते आयोजक
डॉ. हार्दिक गुप्ता फतेहाबाद के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. हर्षवर्धन गुप्ता और महिला चिकित्सक डॉ. ज्योति गुप्ता के पुत्र हैं। वे समाजसेवी मोतीलाल सर्राफ के पौत्र हैं।दिल्ली स्थित एम्स के 70वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में डॉ. हार्दिक गुप्ता को यह सम्मान प्रदान किया गया। यह अवार्ड उन्हें मिला जो अपने क्षेत्र में अल्पकालिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करते हैं।
यह पुरस्कार उन चिकित्सकों को दिया जाता है जो मरीजों के साथ बेहतर समय व्यतीत करते हैं और जिनका व्यवहार मरीजों के प्रति मित्रवत रहता है। एम्स में प्रैक्टिस के दौरान मरीजों के प्रति डॉ. हार्दिक गुप्ता के उत्कृष्ट चिकित्सकीय कार्य और सेवा भाव को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड दिया गया।डॉ. हार्दिक गुप्ता को मिले इस सम्मान से कस्बा फतेहाबाद के माथुर वैश्य समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। समाज के लोगों ने इसे गौरव का क्षण बताया है।
समाज के अवकेश गोलस, आलोक बछरवार, नितिन गुप्ता पंछी, समाजसेविका निशा गोलस और रेनू अनवारिया ने डॉ. हार्दिक गुप्ता की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।
#AIIMS #BestInternshipAward #Fatehabad #HardikGupta #YoungDoctor #MedicalAchievement #AIIMSDelhi #MathurVaishya