फतेहाबाद। थाना डौकी पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 23 वर्षों से फरार चल रहे निर्भय गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य और 50 हजार के इनामी बबलू उर्फ टाइगर उर्फ जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।प्रेसवार्ता में जानकारी देते पुलिस अधिकारी
पुलिस चेकिंग के दौरान चढ़ा हत्थे
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि डौकी पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि नगला देवहंस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम बबलू उर्फ टाइगर उर्फ जितेंद्र पुत्र शिव कुमार उर्फ राजकुमार निवासी सैंथा, थाना गजनेर, जिला कानपुर देहात, हाल निवासी जसपुर जिला बांदा बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह कुख्यात निर्भय गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है।
अपहरण कर फिरौती वसूलने में करता था मदद
आरोपी ने बताया कि गैंग का काम पैसे वालों का अपहरण कर उनसे फिरौती वसूलना था। बबलू का काम अपहरण की रैकी करना और शिकार को साथियों संग पकड़कर चंबल के बीहड़ों तक पहुंचाना था। फिरौती की रकम गैंग लीडर निर्भय गुर्जर वसूलता था और उसमें से हिस्सा बबलू को भी मिलता था।पुलिस गिरफ्त में आरोपी
ट्रक ड्राइवर बनकर छिपता रहा
वर्ष 2002 में ग्राम राठौटी थाना पिढौरा निवासी हरिओम उर्फ कल्ला के अपहरण के मामले में भी बबलू वांछित चल रहा था। उस दौरान गैंग का मुखिया निर्भय गुर्जर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था, जबकि बबलू भूमिगत हो गया था।फरारी के दौरान उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए महाराष्ट्र में ट्रक ड्राइवर का काम किया और अलग-अलग राज्यों में छुपकर पुलिस से बचता रहा।
सोमवार को वह डौकी क्षेत्र में एक दूध व्यापारी के अपहरण की रैकी करने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी पर थाना पिढौरा में धारा 364 ए और थाना डौकी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार, उपनिरीक्षक धनेश कुमार, कांस्टेबल राजीव पाराशर और सुमित कुमार शामिल रहे।
#UPPolice #AgraNews #CrimeNews #FugitiveArrest #NirbhayGurjarGang #BreakingNews #IndiaCrime