जगनेर। जगनेर स्थित शहीद क्लब में 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर भगत सिंह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बैठक का संचालन कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हुआ।शहीद क्लब जगनेर की नई कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रशांत रावत ने शायराना अंदाज में भगत सिंह के जीवन और उनके क्रांतिकारी विचारों पर प्रकाश डाला। निरीक्षक पद पर कार्यरत नरेंद्र पाठक ने कविता के माध्यम से भगत सिंह की विचारधारा को प्रस्तुत किया और पूरे हॉल में ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे गूंजे। इसके बाद तारा सिंह परमार, नरेश चंद दीक्षित और महामंत्री एचएस रावत ने भी अपने विचार रखे। रावत ने इंकलाब जिंदाबाद का सही अर्थ सभी को समझाया।
नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
बैठक में क्लब की पूर्व घोषणा के अनुसार कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। सर्वसम्मति से महेश चंद वर्मा को अध्यक्ष, तारा सिंह परमार को उपाध्यक्ष, नरेश दीक्षित को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और योगेश उपाध्याय को उपाध्यक्ष व क्रीड़ा प्रभारी चुना गया। सांस्कृतिक मंत्री के पद पर सचिन वैष्णव, क्रीड़ा मंत्री पद छैल बिहारी शर्मा, संगठन मंत्री पद पर दिनेश वैष्णव उर्फ छीतो और कोषाध्यक्ष पद पर सुमित वर्मा का चयन हुआ। सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निशांत रावत को सौंपी गई।
महामंत्री और मंत्री पद पर आम सहमति नहीं बन सकी, जिस पर निर्णय अगली बैठक में किया जाएगा। बैठक में अक्टूबर माह में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल को संरक्षक मनोनीत किया गया।
क्लब के मुख्य सलाहकार और प्रवक्ता की जिम्मेदारी प्रशांत रावत को दी गई, जबकि मीडिया प्रभारी के पद पर सोहेल खान का चयन हुआ। वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार पाठक निरीक्षक पद पर बने रहेंगे।शहीद क्लब जगनेर का यह आयोजन न केवल भगत सिंह के विचारों को याद करने का अवसर बना, बल्कि संगठनात्मक मजबूती की दिशा में भी अहम कदम उठाया गया।
#ShaheedClub #BhagatSingh #InquilabZindabad #AgraNews #ShaheedEAzam #JagnerUpdates #TributeToBhagatSingh #ClubReorganization