राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व और राजा जनक राजेश अग्रवाल के सान्निध्य में
श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने दिया भाव भरा निमंत्रण
आगरा। इस बार कमला नगर में आयोजित होने जा रहे भव्य और विशाल जनकपुरी महोत्सव में चार चाँद लगाने भारत सरकार की केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण आ सकती हैं। उन्होंने जनकपुरी महोत्सव समिति के प्रतिनिधिमंडल को इस तरह का एक आश्वासन भी दिया है।नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करते जनकपुरी महोत्सव समिति के पदाधिकारी
गौरतलब है कि श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व और राजा जनक स्वरूप राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) के सान्निध्य में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नई दिल्ली पहुँचकर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को जनकपुरी महोत्सव में सहभागिता करने के लिए भाव भरा निमंत्रण दिया।
कमलानगर में 16 से 21 तक होगा आयोजन
समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन और अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को बताया कि विगत 148 वर्षों से निरंतर आयोजित होने वाला जनकपुरी महोत्सव इस बार आगरा के हृदय स्थल कमला नगर में 16 से 21 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। 18 और 19 सितंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम अपने तीनों भाइयों और माता जानकी के साथ मिथिला महल के मुख्य मंच पर विराजमान रहेंगे। इस दौरान उनके नयनाभिराम दर्शनों के लिए आगरा और ब्रजमंडल सहित पूरे उत्तर भारत से लाखों राम भक्त और भारतीय संस्कृति में अनुराग रखने वाले लोग जनकपुरी में पधारेंगे।
वित्त मंत्री ने दिलाया भरोसा
उन्होंने वित्त मंत्री से कहा कि अगर आप इस दौरान 18 या 19 सितंबर की शाम लाखों भक्तों के जयकारों के मध्य प्रभु राम और माता जानकी की आरती उतारने के लिए जनक मंच पर पधारेंगी तो मिथिलानगरी के लोग इसे अपना सौभाग्य मानेंगे।वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने सभी को आश्वस्त किया कि वह मिथिला नगरी पधार कर माता जानकी और प्रभु श्री राम के दर्शन करने को अपना सौभाग्य मानेंगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन, राजा जनक स्वरूप राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न), अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), महामंत्री उमेश कंसल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल और वंश अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
#JanakpuriMahotsav2025 | #AgraEvents | #FinanceMinister | #NirmalaSitharaman | #AgraNews | #TodayNewsTrack | #CulturalFestival | #AgraFestival | #UPEvents | #IndianFestivals