Agra News: ताजगंज प्रथम वार्ड में विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण ने अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ताजगंज प्रथम वार्ड में मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

Agra Development Authority demolishing illegal colonies in Tajganj Ward, Agra

पहली कार्रवाई देवलाय स्कूल के बगल में स्थित खत्ता कॉलोनी, सेवला सराय क्षेत्र में की गई। यहां लगभग 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 27 के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर समाप्त कर दिया गया।

दूसरी कार्रवाई रोहता मौजा, ताजगंज वार्ड में खसरा संख्या 359 और 360 पर की गई। इस भूमि पर विजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राम लखन और हरिओम द्वारा लगभग 10,000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध रूप से उप-विभाजन कर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस अवैध कॉलोनी को भी प्राधिकरण द्वारा उसी अधिनियम की धारा 27 के अंतर्गत ध्वस्त कर दिया गया।

यह पूरी कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में की गई। ध्वस्तीकरण कार्य सहायक अभियंता और अवर अभियंता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम द्वारा भारी पुलिस बल और जेसीबी मशीन की सहायता से संपन्न कराया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनी।

आगरा विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

#AgraNews #ADAAction #IllegalColonies #TajganjWard #DemolitionDrive #UrbanDevelopment #UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form