Agra News: बालिका शिक्षा की जमीनी हकीकत जानने कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुँचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

आगरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड को विकास खण्ड बरौली में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। 

Firozabad District Education Officer Jitendra Kumar Gond inspecting Kasturba Gandhi Residential Girls School

निरीक्षण के दौरान स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं के शैक्षिक स्तर और विद्यालय में चल रही योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया, जो मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण था।

निरीक्षण के दौरान छात्राओं से उनकी पढ़ाई, उपलब्ध सुविधाओं और योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रेरित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

Students having midday meal at Kasturba Gandhi Residential Girls School, Firozabad

तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय छीपीटोला, विकास खण्ड नगर क्षेत्र में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में भाग लिया। बैठक में शिक्षण कार्य की प्रगति, योजनाओं का क्रियान्वयन और विद्यालयों की स्थिति पर चर्चा की गई। 

Teacher training and review meeting in Firozabad education system

शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि शैक्षिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जाए और सभी सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ छात्र-छात्राओं तक पहुँचाया जाए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र कुमार गोंड ने बताया कि बेसिक शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए नियमित निरीक्षण और समीक्षा जारी रहेगी। उन्होंने सभी विद्यालय प्राचार्यों और शिक्षकों को निर्देश दिए कि छात्राओं की शिक्षा और समग्र विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जनपद में जनवरी माह की शिक्षक संकुल बैठकें भी संपन्न हुईं, जिसमें डायट प्राचार्य, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक/वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, बीईओ, समस्त जिला समन्वयक, डायट मेंटर और एआरपी ने हिस्सा लिया। बैठक में बेसिक शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने और पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधारने पर विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक संकुल बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएँगी। इसका उद्देश्य शिक्षा के स्तर में सुधार लाना, योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।

इस दौरान विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण और सभी उपस्थित अधिकारी छात्राओं की शिक्षा, उनकी समग्र विकास और विद्यालयों में चल रही योजनाओं की समीक्षा में सक्रिय रूप से शामिल रहे। इस औचक निरीक्षण और बैठक से शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, गुणवत्ता और छात्र-छात्राओं के हित में कार्यवाही को बढ़ावा मिलेगा। 

#FirozabadEducation #KasturbaGandhiGirlsSchool #EducationInspection #StudentInteraction #MiddayMealProgram #TeacherTraining #EducationQuality #PrimarySchools #UpperPrimarySchools 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form