फतेहाबाद। थाना फतेहाबाद पुलिस ने जानलेवा हमले और अन्य धाराओं में फरार चल रहे आरोपी सहदेव, पुत्र रमेश, निवासी ग्राम रसूलपुर के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की कर करीब 92 हजार रुपये मूल्य का घरेलू सामान जब्त किया। यह कार्रवाई पुलिस की सक्रियता और कानूनी कार्रवाई की गंभीरता को दर्शाती है।
प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद ने बताया कि आरोपी सहदेव के खिलाफ 2024 में थाना फतेहाबाद में जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी। बार-बार दबिश देने के बावजूद आरोपी पकड़ में नहीं आया।
मंगलवार को फतेहाबाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की की कार्यवाही की। इस कार्रवाई का नेतृत्व उपनिरीक्षक रवेन्द्र पंवार और योगेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ किया।
पुलिस ने घर से कुल 53 प्रकार की वस्तुएं (कुल 190 नग) जब्त कीं। जब्त किए गए सामान में अधिकांश वस्तुएं पुरानी और इस्तेमाली थीं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 92,285 रुपये आंकी गई है।
कुर्की की पूरी कानूनी प्रक्रिया ग्राम प्रधान रसूलपुर मंजू देवी, ग्रामीण महेंद्र सिंह, बंटू और शिवशंकर पुत्र रतनलाल की मौजूदगी में संपन्न हुई। पुलिस ने जब्त सामान की सूची बनाकर उसे कब्जे में ले लिया है।
यह कार्रवाई स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने वाली मानी जा रही है, क्योंकि पुलिस की सक्रियता और कानूनी कार्रवाई से अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा रहा है।
#FirozabadPolice #SahdevFugitive #AttemptedMurder #HouseholdItemsSeized #PoliceAction #RasoolpurVillage #LegalAction #CrimeUpdate #LawEnforcement #PoliceRaid
