Fatehabad News : स्मार्ट मीटर के विरोध में भाकियू अराजनैतिक के नेतृत्व में किसानों का एसडीओ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

फतेहाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में फतेहाबाद तहसील के धिमिश्री स्थित एसडीओ कार्यालय पर मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों और किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

Farmers protest against smart meters at Dhimishri SD Officer office in Firozabad
एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते भाकियू पदाधिकारी और किसान

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 10:00 बजे किसान पंचायत का आयोजन बिजली घर गुल्ल मंदिर पर किया गया। इस दौरान जानकारी पाकर जिलाध्यक्ष दीपक तोमर भी पहुंच गए।

Electricity department officials receive memorandum from protesting farmers

किसानों का आरोप है कि गांव में पहले से ही बिजली के पुराने मीटर लगे हुए हैं, इसके बावजूद विभाग नए स्मार्ट मीटर लगा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इन नए मीटरों का लगातार विरोध कर रहे हैं। पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक बताई गई थी ताकि किसानों की समस्याओं पर चर्चा हो सके।

Large gathering of farmers protesting smart meters in Firozabad
एक्सईन को ज्ञापन सौंपते किसान

\भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता रामनिवास रघुवंशी और तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने धिमिश्री बिजली घर का घेराव किया। मौके पर एक्सईएन शैलेंद्र कटियार, एसडीओ धिमिश्री और शमशाबाद प्रभारी सुरेंद्र राव पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

एसडीओ धिमिश्री ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में स्मार्ट मीटर लगाए जाते हैं, तो ग्रामीणों को पहले सूचित किया जाएगा। एसडीओ ने यह भी कहा कि मीटर लगाना अनिवार्य है।

इस दौरान किसान महापंचायत में प्रधान धनवान सिंह, नारायण सिंह, गब्बर सिंह, शिव सिंह, सियाराम, राधेश्याम, विपिन, रमेश, लोकेश, बंटी, पंकज राघव, जितेंद्र शर्मा, बिट्टू शर्मा, जितेंद्र कु, छोटेलाल रघुवंशी, अभिषेक, रामलाल, ब्रमलाल और लोकेश जादौन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

#BKUArjanaitik #FirozabadFarmers #SmartMeterProtest #DhimishriSDO #FarmersMemorandum #ElectricityDepartment #RuralProtest #FarmersRights #LocalNewsFirozabad #AgricultureNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form