फतेहाबाद। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में फतेहाबाद तहसील के धिमिश्री स्थित एसडीओ कार्यालय पर मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में ग्रामीणों और किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन करते भाकियू पदाधिकारी और किसान
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 10:00 बजे किसान पंचायत का आयोजन बिजली घर गुल्ल मंदिर पर किया गया। इस दौरान जानकारी पाकर जिलाध्यक्ष दीपक तोमर भी पहुंच गए।
किसानों का आरोप है कि गांव में पहले से ही बिजली के पुराने मीटर लगे हुए हैं, इसके बावजूद विभाग नए स्मार्ट मीटर लगा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वे इन नए मीटरों का लगातार विरोध कर रहे हैं। पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक बताई गई थी ताकि किसानों की समस्याओं पर चर्चा हो सके।.jpeg)
एक्सईन को ज्ञापन सौंपते किसान
\भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता रामनिवास रघुवंशी और तहसील अध्यक्ष अवधेश ठाकुर के नेतृत्व में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने धिमिश्री बिजली घर का घेराव किया। मौके पर एक्सईएन शैलेंद्र कटियार, एसडीओ धिमिश्री और शमशाबाद प्रभारी सुरेंद्र राव पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
एसडीओ धिमिश्री ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि भविष्य में स्मार्ट मीटर लगाए जाते हैं, तो ग्रामीणों को पहले सूचित किया जाएगा। एसडीओ ने यह भी कहा कि मीटर लगाना अनिवार्य है।
इस दौरान किसान महापंचायत में प्रधान धनवान सिंह, नारायण सिंह, गब्बर सिंह, शिव सिंह, सियाराम, राधेश्याम, विपिन, रमेश, लोकेश, बंटी, पंकज राघव, जितेंद्र शर्मा, बिट्टू शर्मा, जितेंद्र कु, छोटेलाल रघुवंशी, अभिषेक, रामलाल, ब्रमलाल और लोकेश जादौन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
#BKUArjanaitik #FirozabadFarmers #SmartMeterProtest #DhimishriSDO #FarmersMemorandum #ElectricityDepartment #RuralProtest #FarmersRights #LocalNewsFirozabad #AgricultureNews
