Fatehabad News : निबोहरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद। थाना निबोहरा पुलिस ने सोमवार की रात क्षेत्र में चल रही चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी की कार को भी सीज कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और तत्परता का परिणाम मानी जा रही है।

Nibohra Police arrest youth carrying illegal pistol in Firozabad

प्रभारी निरीक्षक निबोहरा बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस टीम रात करीब साढ़े 11 बजे क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक कार में अवैध पिस्टल लेकर शाहवेद चौराहे की ओर जा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस को देखकर कार सवार युवक ने भागने का प्रयास किया और कार को पीछे की ओर मोड़ दिया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर कार सहित युवक को थाना निबोहरा के पास पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध पिस्टल बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम गढ़ी करीलपुर, थाना राजाखेड़ा, जिला धौलपुर, राजस्थान बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

यह कार्रवाई स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने वाली मानी जा रही है, क्योंकि पुलिस की सक्रियता और सतर्कता से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

#NibohraPolice #FirozabadCrime #IllegalPistol #YouthArrest #CarSeized #NightChecking #RajasthanPolice #LawEnforcement #CrimeUpdate #PublicSafety

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form