शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस आयुक्त ने की मीटिंग
![]() |
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर मीटिंग करते पुलिस आयुक्त दीपक कुमार |
आगरा। शहर के 10 प्रमुख चौराहों को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है। बसई मंडी, ताज व्यू, फूल सैय्यद, PWD/क्लब चौराहा, साईं की तकिया, एसबीआई, कलेक्ट्रेट, सुभाष पार्क, पुरानी मंडी और जीवनी मंडी चौराहों से 50 मीटर के दायरे में कोई भी वाहन अब खड़ा नहीं किया जा सकेगा। यदि कोई वाहन अवैध तरीके से खड़ा मिलता है तो उसकी फोटो लेकर आगरा पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजी जा सकती है।
यह निर्णय शुक्रवार को पुलिस आयुक्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, एडीए, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, मेट्रो परियोजना, परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में हाल ही में हुई बारिश, यमुना के बढ़ते जलस्तर और मेट्रो निर्माण कार्य के कारण बढ़े यातायात दबाव को देखते हुए कई अहम फैसले किए गए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि नो पार्किंग जोन बनाने का उद्देश्य शहर की मुख्य सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात सुचारू बनाए रखना है।
अधिकारियों ने बताया कि MG रोड और उससे जुड़े मार्गों पर पार्किंग की नई व्यवस्था की जाएगी। साथ ही वैकल्पिक रास्तों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को उनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करें और नो पार्किंग जोन के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आगरा पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर यातायात अपडेट साझा कर रही है, इसलिए बाहर निकलने से पहले लोग अपडेट अवश्य देखें।
यमुना के बढ़ते जलस्तर और मेट्रो निर्माण कार्य के चलते शहर में यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस आयुक्त दीपक कुमार (IPS) ने गुरुवार को यातायात लाइन स्थित नवीन सभागार में समन्वय गोष्ठी की। इसमें जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, एडीए उपाध्यक्ष, परिवहन निगम, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मेट्रो परियोजना, टोरेंट पावर, कैंट बोर्ड और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त नगर, यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त नगर/कानून व्यवस्था सहित अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल हुए।
ई-रिक्शा और ऑटो पर रोक
गोष्ठी में बताया गया कि एमजी रोड मेट्रो निर्माण के कारण काफी संकरा हो गया है। ऐसे में सड़क और फुटपाथ का चौड़ीकरण किया जाएगा, ताकि पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों को सहूलियत मिले।निर्णय लिया गया कि मेट्रो निर्माण कार्य पूरा होने तक एमजी रोड पर ई-रिक्शा और ऑटो का संचालन नहीं होगा। इससे सड़क पर दबाव कम होगा और ट्रैफिक सुचारू चलेगा।
सिटी बसों की संख्या बढ़ेगी
आम लोगों की सुविधा के लिए एमजी रोड पर सिटी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं, सड़क किनारे लगे अनावश्यक खंभे (पोल) भी हटाए जाएंगे।मथुरा और फिरोजाबाद जाने वाले समानांतर मार्गों के बारे में जनता को जानकारी दी जाएगी, ताकि एमजी रोड पर दबाव कम हो। साथ ही, पार्किंग की सुविधा एमजी रोड और प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास बढ़ाई जाएगी।एमजी रोड के आसपास स्थित स्कूलों के अभिभावकों से अपील की जाएगी कि यदि संभव हो तो कार के बजाय बच्चों को लेने के लिए दोपहिया वाहन का प्रयोग करें।
पैसेंजर्स को निर्धारित स्थान पर ही चढ़ाएं-उतारें
निर्माण सामग्री लाने-ले जाने का काम पीक समय से पहले या बाद में किया जाए। बैरिकेडिंग केवल आवश्यकता अनुसार लगाई जाए। साथ ही, अतिरिक्त मार्शल तैनात करने को भी कहा गया है ताकि ट्रैफिक संचालन बाधित न हो।सिटी और रोडवेज बसों के रुकने के स्थान तय होंगे। ड्राइवरों और कंडक्टरों को हिदायत दी जाएगी कि वे यात्रियों को केवल निर्धारित स्थानों पर ही चढ़ाएं और उतारें। सड़क के बीच बस रोकने पर सख्ती होगी।
क्षतिग्रस्त सड़कें होंगी दुरुस्त
जाम की समस्या से बचने के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत संबंधित विभाग द्वारा कराई जाएगी। नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि पीक ऑवर में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां न चलें, बल्कि सुबह-सुबह ही कूड़ा उठाया जाए।पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वर्तमान हालात को देखते हुए एमजी रोड और संकरे मार्गों पर बड़े वाहनों की बजाय दोपहिया वाहन का प्रयोग करें।
सुझाव देने की अपील
आगरा पुलिस ने बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे हैं। सुझाव ट्विटर और फेसबुक पेज पर दिए जा सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया पेजों पर लगातार अपडेट साझा किए जा रहे हैं। नागरिकों से अनुरोध है कि कहीं आने-जाने से पहले ट्रैफिक अपडेट देखकर ही निकलें।
#AgraTraffic #NoParkingZones #AgraMetro #MGRoad #AgraPolice #TodayNewsTrack