UP Board Exam2026 Agra News: जिले में 45 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र घोषित, - परीक्षा केंद्रों पर रहेगा अतिरिक्त फोर्स, - कंट्रोल रूम से भी होगी निगरानी

आगरा। यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार जिले  में कुल 18 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील तथा 45 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स के साथ कंट्रोल रूम से विशेष निगरानी भी होगी। इनके स्ट्राॅग रूम में नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे।

Security arrangements at a UP Board Exam 2026 center in Agra district declared sensitive with police force and CCTV surveillance.

जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर ने बताया कि अति संवेदनशील घोषित परीक्षा केंद्रों में नबाब सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय सरैधी, तांतपुर इंटर कॉलेज तांतपुर, सगीर फातिमा कन्या इंटर कॉलेज आगरा, जनता इंटर कॉलेज नगला नत्था चमरौला, महावीर शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खेरागढ़, चन्द्रभान सिंह इंटर कॉलेज मुखरई, डीबीएस इंटर कॉलेज तेहरा गेट फतेहपुर सीकरी, जय धनौला इंटर कॉलेज धनौलाकलां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बटेश्वर बाह, किरोड़ी स्वामी गंगाधर लाल इंटर कॉलेज तांतपुर, रामकृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज अटा खेरागढ़, जगन सिंह इंटर कॉलेज सैयद नदौता, गोपाल सिंह इंटर कॉलेज जलेसर रोड, आदर्श सैनिक इंटर कॉलेज मियापुर, जवाहर सिंह इंटर कॉलेज सेवला गोवरा डौकी, राम दुलारी देवी इंटर कॉलेज कांकरपुरा फतेहाबाद, बीके अग्रवाल इंटर कॉलेज विद्यानगर नगला पदी तथा सुखराम इंटर कॉलेज कुकथरी पिनाहट शामिल हैं।

वहीं संवेदनशील श्रेणी में सैनिक इंटर कॉलेज फतेहपुरा बाह, लाखन सिंह इंटर कॉलेज चांगोली, विवेकानंद इंटर कॉलेज जारूआ कटरा, गजाधर प्रसाद इंटर कॉलेज मदैयनपुरा, धरम अमरदीप इंटर कॉलेज शमशाबाद, ईश्वरी प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज नगला अजीता, शांतिदेवी कन्या इंटर कॉलेज मलपुरा, शंकरा देवी इंटर कॉलेज करबना ताजगंज, रामचंद्र पब्लिक इंटर कॉलेज बाईपुर सिकंदरा, भगवती देवी कन्या इंटर कॉलेज नगला देवहंस, ज्ञान इंटर कॉलेज दहतोरा बोदला, शांतिदेवी इंटर कॉलेज पुरामना किरावली, विशंभर दयाल इंटर कॉलेज विरहेरू, कालीचरन इंटर कॉलेज अकबरपुर श्यामो, मुरारी सिंह इंटर कॉलेज गढ़ी चंदन सहित अन्य विद्यालय शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जगनेर, फतेहाबाद, एत्मादपुर, बाह, किरावली, खैरागढ़, शमशाबाद और सदर क्षेत्र के कई इंटर कॉलेजों को भी संवेदनशील सूची में रखा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखकर ने बताया कि  संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। प्रश्नपत्रों के वितरण से लेकर उत्तरपुस्तिकाओं के संकलन तक पूरी प्रक्रिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा की गरिमा बनाए रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 आगरा मंडल में 3.13 लाख परीक्षार्थी देंगे 472 केंद्रों पर परीक्षा


संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2026 में मंडल के चार जिलों में  कुल 472 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं और 12वीं के 3.13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।सबसे अधिक परीक्षार्थी आगरा जनपद में पंजीकृत हैं। यहां 154 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के 60,371 और 12वीं के 61,551 परीक्षार्थी, कुल 1,21,922 छात्र परीक्षा देंगे। मथुरा जनपद में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं के 35,188 और 12वीं के 34,981 परीक्षार्थी, कुल 70,169 छात्र पंजीकृत हैं। फिरोजाबाद जनपद में 106 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के 56,632 और 12वीं के 14,223 परीक्षार्थी, कुल 70,855 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं मैनपुरी जनपद में 93 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के 29,664 और 12वीं के 20,980 परीक्षार्थी, कुल 50,644 छात्र पंजीकृत हैं।

#UPBoardExam2026 #AgraNews #UPBoard #BoardExamNews #ExamCenterSecurity #SensitiveExamCenters #HighlySensitiveCenters #UPBoardLatestNews #EducationNews #SchoolEducation #Class10Exam #Class12Exam #AgraDistrict #UPBoard2026 #ExamSecurity #BoardExam2026



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form