Agra News : डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

आगरा। लोकतंत्र की मजबूती और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर 25 जनवरी के लिए प्रेरक जागरूकता और शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की यह पहल युवाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और दायित्वों के प्रति सजग करने, मताधिकार के महत्व को समझाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Students taking National Voter’s Day pledge at Bhimrao Ambedkar University, Agra

कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के प्रमुख संस्थानों—सेठ पदमचंद जैन प्रबंधन संस्थान, दाऊ दयाल वोकेशनल इंस्टिट्यूट और जीव विज्ञान संस्थान—में शपथ ग्रहण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक राष्ट्रीय मतदाता शपथ ली। शपथ में उन्होंने निष्पक्ष, जागरूक और जिम्मेदार मतदाता बनने तथा लोकतंत्र की रक्षा और विकास के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।

Voter awareness programs organized at Bhimrao Ambedkar University for National Voter’s Day 2026

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता को समझा और अपने मताधिकार के प्रति सजगता प्रदर्शित की। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण के साथ-साथ संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिससे विद्यार्थियों में मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय योगदान की भावना प्रबल हुई।

विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में संवैधानिक दायित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती और समाज में सक्रिय नागरिकता की भावना विकसित करने में सहायक हैं। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर यह संदेश दिया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जिम्मेदारी और सजगता के साथ करेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विश्वविद्यालय की यह पहल न केवल छात्रों में लोकतांत्रिक चेतना को मजबूत करती है, बल्कि पूरे समाज में युवाओं को मतदान और लोकतंत्र के महत्व के प्रति जागरूक करने का प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।

#NationalVotersDay2026 #BhimraoAmbedkarUniversity #AgraEvents #VoterAwareness #YouthEngagement #DemocracyIndia #VotingRights #StudentPledge #UPVoterPrograms


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form