Agra News : भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य उत्सव

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2026 के अवसर पर शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम प्रदेश की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, वैज्ञानिक और भौगोलिक विशेषताओं को प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किए गए।

Students performing cultural programs at Bhimrao Ambedkar University for Uttar Pradesh Foundation Day 2026

भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया प्रदेश का गौरव

सेठ पदम चंद जैन प्रबंध संस्थान में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश की वैदिक सभ्यता से आधुनिक युग तक की ऐतिहासिक यात्रा, स्वतंत्रता संग्राम, सांस्कृतिक समृद्धि और आधुनिक विकास पर अपने विचार रखे।

  • शारीरिक शिक्षा विभाग की सौम्या शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  • MBA की छात्रा शिवानी तिवारी द्वितीय स्थान पर रहीं।

  • BCA के छात्र सक्षम प्रधान तृतीय स्थान पर रहे।

इसके अतिरिक्त दीप्ति, प्राची जोशी, मानसी गर्ग, श्रेया, अंशुमन उपाध्याय, पूर्णिमा जैसवाल, देवांशिका राजपूत, प्रवीण शर्मा, प्रियांशु कुमार, अवनी सिंह, शिवाजी और केवल्य ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो. बृजेश रावत ने किया।

Students participating in speech and quiz competition at Bhimrao Ambedkar University

सामान्य ज्ञान क्विज में दिखा विद्यार्थियों का बौद्धिक कौशल

समाज विज्ञान संस्थान के समाज कार्य विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कुल 126 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। प्रतियोगिता दो चरणों—लिखित और मौखिक—में संपन्न हुई। अंतिम चरण में चयनित 10 विद्यार्थियों को पाँच टीमों में विभाजित किया गया।

  • टीम A (गिरधर मिश्रा, अमन शर्मा) – प्रथम स्थान

  • टीम B (अंकेश वर्मा, अभिषेक यादव) – द्वितीय स्थान

  • टीम E (हरीश पचौरी, पूजा सिंह) – तृतीय स्थान

निर्णायक के रूप में डॉ. नीलम यादव और डॉ. मुहम्मद हुसैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. रणवीर सिंह, संकायाध्यक्ष सतत विकास लक्ष्य ने किया।

Exhibition and poster display during Uttar Pradesh Foundation Day at Bhimrao Ambedkar University

वृत्तचित्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में वृत्तचित्र और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रो. संजय चौधरी, प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा, प्रो. हेमा पाठक, प्रो. राजेश कुशवाह, डॉ. रत्ना पांडे और पुरुषोत्तम मयूरा ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रत्ना पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और क्षेत्रीय संस्कृतियों की समझ को मजबूत करते हैं।

जेपी सभागार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में ग़ज़ल गायक देशदीप शर्मा की गायकी प्रमुख आकर्षण रही। कार्यक्रम में मां सरस्वती वंदना 'वर्दे वीणा वादिनी' से शुभारंभ किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देवर्षि नारद संवाद, बांसुरी वादन, शिव-शक्ति तांडव, समूह नृत्य ‘राम आएंगे’, अवधी व गोलक रास, कृष्ण-उद्धव संवाद, कथक, भोजपुरी एवं बुंदेलखंडी नृत्य, झांसी की रानी की गाथा, भजन और होली गीत शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवम गुप्ता ने किया।

विचार गोष्ठी में इतिहास और विरासत पर मंथन

इतिहास एवं संस्कृति विभाग द्वारा संस्कृति भवन, बाग फरजाना में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक भूमिका और सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए अपनी विरासत के संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमंत कुमार ने किया। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक प्रो. बी. डी. शुक्ला द्वारा किया गया।

रंगोली, पोस्टर और संगीत ने बढ़ाया आयोजन का आकर्षण

ललित कला संस्थान द्वारा रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका आयोजन निदेशक प्रो. संजय चौधरी ने किया।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2026 के कार्यक्रमों ने प्रदेश की गौरवशाली परंपरा, सांस्कृतिक विविधता और आधुनिक विकास को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया। इससे विद्यार्थियों में प्रदेश के प्रति गर्व और सांस्कृतिक चेतना और प्रबल हुई।


#UPFoundationDay2026 #BhimraoAmbedkarUniversity #AgraEvents #CulturalProgramsUP #UPHistory #StudentCompetitions #UPDayCelebration #SpeechesAndQuiz #UttarPradeshCulture


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form