फतेहाबाद। थाना बमरौली कटारा पुलिस और सर्विलांस सेल की कार्रवाई में दो ट्रांसफार्मर चोरों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का एल्युमिनियम तार, रस्सी, ईको कार, ₹10,000 नगद, एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश कुमार शर्मा ने बताया कि वादी देशदीपक ने 15 जनवरी को तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने इकथरा मोड़ के पास ट्रांसफार्मर से कॉपर का तार चोरी कर ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी दिन दूसरे वादी जगदीश प्रसाद ने तहरीर दी कि चोरों ने गार्ड रूम से मोबाइल फोन और ₹2,000 नगद चोरी कर लिए।
पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अनिल कुमार ने टीमों का गठन किया। शनिवार को क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर विजय उर्फ विनय बघेल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना पिढौरा और सर्वेश पुत्र जमादार ग्राम तडहेता गढ़वार थाना जैतपुर को नवांमील चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से दो लोहे की रिंच, दो पाने, एक हथोड़ा, दो प्लास, चोरी का एल्युमिनियम तार, तीन रस्से, एक आरी, ₹10,000 नगद और एक ईको कार बरामद हुई। वहीं विजय उर्फ विनय बघेल से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 14 जनवरी की रात अपने साथियों रूपकिशोर उर्फ रूपा, करन बाबू, अजीत उर्फ डमरू और कमलेश राजपूत उर्फ अच्चे के साथ टोरेंट कंपनी के ट्रांसफार्मर से तांबे का तार चोरी किया और ईको कार में लादकर बेच दिया। इसी रात चोरों ने कॉलोनी के गार्ड रूम से मोबाइल फोन और ₹2,000 नगद चोरी किया और पैसों से गाड़ी में तेल भरा।
अभियुक्तों ने बताया कि 13 जनवरी की रात उन्होंने फतेहाबाद क्षेत्र में रोड किनारे ट्रांसफार्मर से तांबे का तार और तेल चोरी कर बिल्लू की मदद से बाह मार्केट में बेच दिया। इसी मामले में थाना फतेहाबाद में भी मुकदमा दर्ज है। 20 जनवरी को इटावा पुलिस ने रूपकिशोर उर्फ रूपा, करन बाबू, अजीत उर्फ डमरू और कमलेश राजपूत उर्फ अच्चे को गिरफ्तार किया था।
विजय उर्फ विनय बघेल और सर्वेश के खिलाफ अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस वांछित आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरीश शर्मा, सर्विलांस प्रभारी पूर्वी जोन सचिन तोमर, उपनिरीक्षक विश्वजीत राणा, महिला उपनिरीक्षक कंचन चौधरी, हेड कांस्टेबल ऋशिपाल, संदीप कुमार, महेंद्र कुमार, शुभम कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।
#FatehabadCrimeNews #TransformerTheft #BamrauliKataraPolice #CopperWireTheft #EcoCarRecovered #IllegalFirearmSeized #315BorePistol #PoliceAction #CrimeNewsIndia

