Agra News: एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा में उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और छात्रों की सक्रिय भागीदारी से सजीव हुआ समारोह

आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा की सांस्कृतिक समिति (Cultural Committee) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश दिवस–2026 का आयोजन 23 एवं 24 जनवरी 2026 को विविध शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।

Principal Dr. Prashant Gupta lighting the lamp at Uttar Pradesh Day 2026, SN Medical College, Agra

प्राचार्य ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, लोकतांत्रिक मूल्यों और युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर “Patriotism beyond Fear – Lessons from Netaji Subhash” विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें एमबीबीएस बैच–2025 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. रिचा गुप्ता (फॉरेंसिक विभाग), डॉ. कामना सिंह (बायोकेमिस्ट्री विभाग) और डॉ. नीतू चौहान (ब्लड बैंक) शामिल रहीं। प्रतियोगिता का समन्वयन डॉ. रिचा गुप्ता ने किया और डॉ. निधि यादव (फिजियोलॉजी विभाग) का विशेष योगदान रहा।

 उत्तर प्रदेश दिवस एवं मतदाता दिवस

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मतदाता दिवस प्रतिज्ञा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों को मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक सहभागिता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. गीता सिंह (सदस्य, सांस्कृतिक समिति) रही।

इसी दिन एमबीबीएस बैच–2025 के छात्रों द्वारा रामायण पर आधारित लघु नाट्य प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई, जो अत्यंत सुंदर, प्रभावशाली और उत्कृष्ट रही। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को रामानंद सागर कृत दूरदर्शन धारावाहिक ‘रामायण’ की स्मृतियों से जोड़ा। संवाद, मंचन और भावाभिनय ने भगवान श्रीराम से जुड़े मर्यादा, कर्तव्य और आदर्श जीवन मूल्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। स्किट की समन्वयक साक्षी सारस्वत (एमबीबीएस 2023 बैच) रही।

MBBS students participating in slogan writing competition on Netaji Subhash Chandra Bose

उत्तर प्रदेश पर्यटन दिवस–2026: पोस्टर प्रतियोगिता

उत्तर प्रदेश पर्यटन दिवस–2026 के अवसर पर “Tourism with Tradition: Explore Uttar Pradesh” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. अंकुर गोयल (आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी), डॉ. अलका यादव (सह आचार्य, फार्माकोलॉजी), डॉ. विकास गुप्ता (माइक्रोबायोलॉजी) और डॉ. हिमालय सिंह (सह आचार्य, एसएनएमसी) शामिल रहे।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और रामायण नाट्य प्रस्तुति में सर्वश्रेष्ठ पुरुष और सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता को पुरस्कार प्रदान किए गए।

संपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, लोकतांत्रिक चेतना और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा। विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन हुआ। पूर्ण कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. दिव्या श्रीवास्तव (अध्यक्ष, सांस्कृतिक समिति) और फिजियोलॉजी विभाग का विशेष योगदान रहा।

#UttarPradeshDay2026 #SNMedicalCollege #AgraEvents #MBBSStudents #CulturalPrograms #RamayanaSkit #SloganCompetition #PosterCompetition #IndianCulture #UPTourism


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form