Agra News: एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा का शानदार प्रदर्शन: NEET SS और AIIMS में 29 डॉक्टर सफल

आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज (SNMC), आगरा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अकादमिक क्षमता और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता का लोहा मनवाया है। 

Doctors of SN Medical College, Agra, celebrating NEET SS 2025 results
Dr Shivam Khandelwal

NEET सुपर स्पेशलिटी (SS) 2025 तथा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की हाल ही में घोषित प्रवेश परीक्षाओं के परिणामों में कॉलेज के विभिन्न विभागों से कुल 29 डॉक्टरों ने उत्कृष्ट रैंक प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Dr. Prakhar Singh selected for Plastic Surgery at AIIMS Patna
Dr Anoop

यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि आगरा, उत्तर प्रदेश और चिकित्सा शिक्षा जगत के लिए गौरव का विषय मानी जा रही है।

Group of successful doctors from SN Medical College, Agra
Dr. Shreya Srivastava

इस सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एस.एन. मेडिकल कॉलेज लगातार विशेषज्ञ चिकित्सा शिक्षा और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का मजबूत केंद्र बनकर उभर रहा है।

Dr Prakhar Singh

सर्जरी विभाग का दबदबा

सर्जरी विभाग के डॉ. प्रखर सिंह ने AIIMS पटना में 24वीं रैंक प्राप्त कर प्लास्टिक सर्जरी में चयन हासिल किया, जो कॉलेज की अब तक की उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक है। इसके साथ ही सर्जरी विभाग से डॉ. शिवम खंडेलवाल (63), डॉ. अनूप (259), डॉ. सागर (325), डॉ. प्रशांत गुप्ता, सीनियर रेजिडेंट (442), डॉ. सोहम शाह, सीनियर रेजिडेंट (480), डॉ. शुभम तिवारी (487), डॉ. फराज खान, सीनियर रेजिडेंट (700), डॉ. ऋषभ यादव (758), डॉ. शिवकांत (1400), डॉ. प्रतीक जैन, सीनियर रेजिडेंट (1500), डॉ. आकाश (2400), डॉ. श्रेया (2500), डॉ. ललित (2900), डॉ. शिवा (3700) और डॉ. वर्षा (4000) ने भी शानदार सफलता अर्जित की।

Dr Rishabh Yadav

इन उपलब्धियों ने सर्जरी विभाग को कॉलेज का सबसे मजबूत स्तंभ सिद्ध किया है।

रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग की बड़ी उपलब्धि

रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के डॉ. कृष्णकांत त्रिपाठी ने AIIMS पटना में 20वीं रैंक प्राप्त कर पल्मोनरी मेडिसिन में चयन पाया। उनकी इस सफलता को विभाग के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।

Dr Shivkant Mishra 

मेडिसिन विभाग से सर्वाधिक 12 चयन

मेडिसिन विभाग से सर्वाधिक 12 डॉक्टरों का चयन हुआ। इनमें डॉ. मिलिंद अग्रवाल (137), डॉ. रूहानी आहूजा (151), डॉ. अक्सा जाफरी (158), डॉ. नितेश (211), डॉ. प्रिया (350), डॉ. साहिल विज (550), डॉ. प्रियंका जोशी (980), डॉ. आइंस्टीन सरकार (1000), डॉ. संदीप्ता पांडा (1594), डॉ. किरुभाकर (1678), डॉ. अनुपम शुक्ला (1692) और डॉ. निमिष गुप्ता (1966) शामिल हैं।

Dr. Sagar Garg

शिक्षकों और प्रशिक्षण व्यवस्था की सफलता

कॉलेज के वरिष्ठ शिक्षकों और विभागाध्यक्षों का मानना है कि यह सफलता नियमित अकादमिक प्रशिक्षण, क्लिनिकल एक्सपोज़र, शोध कार्यों और निरंतर मार्गदर्शन का प्रतिफल है। लगातार बेहतर परिणामों ने कॉलेज को देश के अग्रणी सरकारी मेडिकल संस्थानों की पंक्ति में खड़ा कर दिया है।

Dr. Soham Saha

प्रधानाचार्य ने जताया विश्वास

प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने इस उपलब्धि पर सभी चयनित डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में NEET SS और AIIMS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में चयन होना संस्थान की शिक्षण परंपरा की सशक्त पहचान है। 

Dr. Prateek Jain- Rank 1500

उन्होंने विश्वास जताया कि ये सभी चिकित्सक आगे चलकर डीएम और एमसीएच जैसी उच्च उपाधियां प्राप्त कर देश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देंगे।

Dr. Faraz Khan

एस.एन. मेडिकल कॉलेज की यह ऐतिहासिक सफलता आने वाले वर्षों में संस्थान की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों तक ले जाने वाली मानी जा रही है।

#SNMedicalCollege #NEETSS2025 #AIIMSResults #AgraMedicalCollege #TopDoctorsIndia #PlasticSurgeryAIIMS #PulmonaryMedicineAIIMS 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form