Agra News : आगरा मेट्रो में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

आगरा। ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) की ओर से ताज महल मेट्रो स्टेशन पर वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए एक विशेष जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करना रहा।

Girls perform cultural programs at Taj Mahal Metro Station during National Girl Child Day celebration in Agra

इस अवसर पर कम्पोजिट स्कूल की बालिकाओं ने मेट्रो स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बालिकाओं ने नृत्य व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता का सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसे यात्रियों और उपस्थित लोगों ने सराहा।

Street play by Culture Youth Foundation highlighting girl child education and empowerment at Agra Metro

कार्यक्रम के उपरांत बालिकाओं को विशेष मेट्रो यात्रा भी कराई गई। इस दौरान बालिकाओं में सार्वजनिक परिवहन के प्रति जागरूकता के साथ-साथ उत्साह देखने को मिला। मेट्रो यात्रा ने बालिकाओं को एक नया अनुभव प्रदान किया और उन्हें आधुनिक परिवहन व्यवस्था से परिचित कराया।

Underprivileged girls enjoy a special metro ride during National Girl Child Day in Agra

संस्कृति यूथ फाउंडेशन एनजीओ के स्वयंसेवियों ने किया नुक्कड़ नाटक

कार्यक्रम के दौरान संस्कृति यूथ फाउंडेशन एनजीओ की ओर से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से समाज में बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव, उनके खिलाफ अपराधों और असमानताओं को उजागर किया गया। साथ ही यह संदेश दिया गया कि बालिकाओं की शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य और सशक्त समाज की नींव है।

नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोरते हुए यह स्पष्ट किया कि बालिकाओं को समान अधिकार, सम्मान और अवसर देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना है।

#NationalGirlChildDay #AgraMetro #UPMRC #GirlChildEmpowerment #GirlChildEducation #WomenEmpowerment #SocialAwareness #TajMahalMetroStation #CultureYouthFoundation

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form