आगरा। ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) की ओर से ताज महल मेट्रो स्टेशन पर वंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए एक विशेष जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा और सशक्तिकरण के प्रति समाज को जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर कम्पोजिट स्कूल की बालिकाओं ने मेट्रो स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बालिकाओं ने नृत्य व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सृजनात्मकता का सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसे यात्रियों और उपस्थित लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम के उपरांत बालिकाओं को विशेष मेट्रो यात्रा भी कराई गई। इस दौरान बालिकाओं में सार्वजनिक परिवहन के प्रति जागरूकता के साथ-साथ उत्साह देखने को मिला। मेट्रो यात्रा ने बालिकाओं को एक नया अनुभव प्रदान किया और उन्हें आधुनिक परिवहन व्यवस्था से परिचित कराया।
संस्कृति यूथ फाउंडेशन एनजीओ के स्वयंसेवियों ने किया नुक्कड़ नाटक
कार्यक्रम के दौरान संस्कृति यूथ फाउंडेशन एनजीओ की ओर से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से समाज में बालिकाओं के साथ होने वाले भेदभाव, उनके खिलाफ अपराधों और असमानताओं को उजागर किया गया। साथ ही यह संदेश दिया गया कि बालिकाओं की शिक्षा ही उनके उज्ज्वल भविष्य और सशक्त समाज की नींव है।
नुक्कड़ नाटक ने उपस्थित लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोरते हुए यह स्पष्ट किया कि बालिकाओं को समान अधिकार, सम्मान और अवसर देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत वर्ष 2008 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लैंगिक समानता को प्रोत्साहित करना है।


