मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के संभावित मथुरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन, पुलिस और नगर निगम सहित सभी संबंधित विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जानकारी के अनुसार दोनों नेता मांट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी की माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने मथुरा पहुंच सकते हैं, जिसे देखते हुए उनके आवागमन वाले मार्गों को दुरुस्त कराया गया है।
रात के समय सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई और आवश्यक निर्माण कार्य प्राथमिकता पर कराए गए, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीओ आईपीएस आशना चौधरी ने कोतवाली पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया और बैरिकेडिंग, ट्रैफिक डायवर्जन व फोर्स तैनाती को लेकर निर्देश दिए।
वहीं अक्षयपात्र क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर आगरा मंडल के मंडलायुक्त, आगरा परिक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक, जिलाधिकारी मथुरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृन्दावन थाना क्षेत्र के चन्द्रोदय मंदिर व आसपास के इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। अधिकारियों ने भीड़ व यातायात प्रबंधन के साथ-साथ सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए हर स्तर पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
#MathuraNews #CMYogiAdityanath #NitinNaveen #BJPNews #UPCMVisit #MathuraAdministration #SecurityAlert #UPPolitics #VrindavanNews #AkshayaPatra

