आगरा। टीएसएल एवं पेप्सीको की ओर से शनिवार को संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट में एक विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कचरा प्रबंधन के महत्व पर आमजन को जागरूक करना था। इस अवसर पर स्थानीय दुकानदारों, ग्राहकों और आसपास की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नाटक के माध्यम से कचरे के सही निपटान, गीले और सूखे कचरे के पृथक प्रबंधन, पुनः उपयोग (रिसाइकिलिंग) और स्वच्छता के महत्व को बेहद सरल और रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। संदेश यह दिया गया कि साफ-सफाई केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
संजय प्लेस कंप्यूटर मार्केट अध्यक्ष आर.एस. सेंगर ने टीएसएल एवं पेप्सीको के प्रोजेक्ट टाईडी ट्रेल्स की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में जागरूकता लाने के लिए बेहद जरूरी है। मीडिया प्रभारी चतुर्भुज तिवारी ने जनता से अपील की कि वे घरों, दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखें। वहीं एमसीडी इंस्पेक्टर राघवेंद्र ने संजय प्लेस की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया।
इस कार्यक्रम में अरविंद सिंह राजावत, समाजसेवी हरीश चिमटी, टीएसएल फाउंडेशन, पेप्सीको की असिस्टेंट मैनेजर नमन जैन, प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव सोनाली यादव, गुलशन और संजय सक्सेना सहित कई लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि कचरा प्रबंधन और स्वच्छता ही स्वस्थ समाज और सुंदर शहर की पहचान है।
#AgraNews #WasteManagement #PepsiCo #TSL #CleanAgra #SanjayPlace #TidyTrails #CleanlinessCampaign #RecycleResponsibly