Agra News:महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में श्री पदमचंद गर्ग और श्रीमती पुष्पा गर्ग बनेंगे महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी

द ग्रांड सेलिब्रेशन रिजॉर्ट दयालबाग में 21 सितंबर को सजाएंगे महाराजा अग्रसेन का दरबार

108 दीपकों से उतारेंगे महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी की महाआरती


 सांस्कृतिक कार्यक्रमों व डांडिया संग करेंगे सेवा कार्य और महानुभावों का सम्मान


आगरा। अग्रवंश सेवा ट्रस्ट, आगरा द्वारा 21 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से विभव वाटिका, दयालबाग स्थित द ग्रांड सेलिब्रेशन रिजॉर्ट में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्ट के संस्थापक संरक्षक एवं आगरा के प्रमुख समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल के मार्गदर्शन में जयंती महोत्सव के लिए रविवार को 100 फुटा रोड दयालबाग स्थित यूपी 80 फूड कोर्ट में उद्यमी एवं समाजसेवी श्री पदमचंद गर्ग एवं श्रीमती पुष्पा गर्ग को महाराजा अग्रसेन एवं महारानी माधवी के स्वरूप में चयनित कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।

Maharaja Agrasen Jayanti Mahotsav 2025 celebration in Agra with Padamchand Garg as Maharaja Agrasen and Pushpa Garg as Maharani Madhavi
अग्रवंश सेवा ट्रस्ट द्वारा चयनित व दयालबाग स्थित यूपी 80 फूड कोर्ट में सम्मानित महाराजा अग्रसेन पदमचंद गर्ग एवं महारानी माधवी श्रीमती पुष्पा गर्ग के साथ दाएँ से बैठे हुए हिमांशु अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अखिल बंसल,  मनोज अग्रवाल अछनेरा वाले एवं अन्य


कार्यक्रम संयोजक विकास बंसल 'लड्डू भाई' ने बताया कि जयंती महोत्सव में महाराजा अग्रसेन का दरबार सजाया जाएगा जिसमें महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूपों की 108 दीपकों से महाआरती की जाएगी।कार्यक्रम में 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए अलग-अलग आयु वर्ग में फैंसी ड्रेस, कलरिंग, डांस और ड्राइंग-कलरिंग की प्रतियोगिता होगी। वहीं महिलाओं के लिए थाल सज्जा, मेहंदी और अग्रवंश ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में डांडिया प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा। महिला और पुरुष जोड़े के रूप में डांडिया में सहभागिता करेंगे।

Maharaja Agrasen Jayanti Mahotsav 2025 celebration in Agra with Padamchand Garg as Maharaja Agrasen and Pushpa Garg as Maharani Madhavi

विभिन्न प्रतियोगिताओं और डांडिया में भाग लेने के इच्छुक अग्रवंशी ट्रस्ट की वेबसाइट agarvansh.org पर निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।संरक्षक दिनेश अग्रवाल (अकाउंट्स होम) और अजय बंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत 21 छात्र-छात्राओं को 01 वर्ष की फीस और 11 गरीब महिलाओं को गृहस्थाश्रम किट प्रदान की जाएगी।समन्वयक विदित सिंघल ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी-उद्यमी सुरेश चंद्र अग्रवाल बाड़ी वालों को अग्र भामाशाह सहित विभिन्न महानुभावों को अग्रवंश गौरव, चिकित्सक रत्न, सेवा रत्न और नारी तू नारायणी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।


मार्गदर्शक अखिल बंसल (देवीराम स्वीट्स), मनोज बंसल अछनेरा वाले, सुनील सिंघल और संयोजक अंकुर अग्रवाल ने अग्रवंशियों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर जयंती महोत्सव को सफल और सार्थक बनाने की अपील की। इस दौरान युगल सिंघल, श्रीमती ललिता अग्रवाल, सोनम बंसल, पूजा सिंघल, बिम्पी सिंघल, हिमांशु अग्रवाल और कृष्णा बंसल भी उपस्थित रहे।


#MaharajaAgrasen #AgrasenJayanti #AgraEvents #AgrasenMaharaniMadhavi #PadamchandGarg #PushpaGarg #AgravanshSevaTrust #AgraNews #CulturalFestival #DandiyaNight

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form