Agra Murder News:आगरा में प्रेम विवाद में युवती की निर्मम हत्या, शव बोरे में भर यमुना पुल पर फेंका

आगरा। प्रेम संबंधों में नाराजगी और शक ने एक युवती की जान ले ली। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और युवक के साथ घूमते देखने से नाराज बॉयफ्रेंड ने पहले उसे अपने ऑफिस बुलाया और फिर गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को बोरे में भरने की कोशिश की, लेकिन शव पूरा नहीं आया। इसके बाद उसने मिनसी के पैरों को काटकर बोरे में पूरा भरा और स्कूटी पर रखकर करीब दो किलोमीटर दूर यमुना पुल पर फेंक दिया।


मृतका मिनसी पार्वती विहार की रहने वाली थी और आगरा में एक कंस्ट्रक्शन एजेंसी में काम करती थी। आरोपी विनय राजपूत, जो उसी एजेंसी में कार्यरत था, उसका बॉयफ्रेंड था। दोनों के बीच पिछले तीन-चार साल से प्रेम संबंध थे। विनय शादी के लिए मिनसी को मनाना चाहता था, लेकिन वह टालती रहती थी। इस बीच विनय को शक हुआ कि मिनसी किसी अन्य युवक के संपर्क में है। इस बात को लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हुआ।

मिनसी के घर के करीब होने और उसकी शादी की तैयारियों के बीच शुक्रवार को मिनसी ने विनय को बताया कि वह संजय प्लेस जाकर शादी की खरीदारी करेगी। विनय ने जरूरी काम का बहाना बनाकर मिनसी को ऑफिस बुलाया, ताकि शादी की बात के लिए उससे बातचीत कर सके। मिनसी के आने पर विनय ने अपने ऑफिस बॉय को छुट्टी दे दी, और ऑफिस में कोई नहीं था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑफिस में मिनसी के आने के बाद दोनों का विवाद शुरू हुआ। उसने मिनसी को अन्य लड़के संग घूमने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी। गुस्से में उसने चाकू से उसका गला रेत दिया और उसके पैरों की नस काट दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने उसे बोरे में भरने की कोशिश की, लेकिन पैर बाहर निकल रहे थे। इसके बाद उसने पैरों को काटकर बोरे में भर दिया।

रात के अंधेरे का इंतजार करने के बाद आरोपी ने मिनसी की ही एक्टिवा पर शव रखा और झरना नाले के जंगल की ओर ले जाने लगा। जब वह जवाहर पुल के पास पहुंचा, तो अचानक किसी वाहन के आने से स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और बोरा गिर गया। आरोपी ने बोरा उठाने की कोशिश की, लेकिन किसी वाहन चालक ने उसे देख लिया। घबराकर उसने शव वहीं छोड़ दिया।

इस बीच देर रात तक मिनसी घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तलाश शुरू की और चार टीमें लगाईं। जांच के दौरान शनिवार रात करीब 1 बजे मिनसी का शव बोरे में बरामद हुआ। पुलिस ने हाईवे पर लगे 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी स्कूटी पर शव ले जाते हुए दिखाई दिया।

सीसीटीवी फुटेज और स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी विनय राजपूत की पहचान कर ली। घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और एक्टिवा भी बरामद की गई। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आरोपी तक पहुंचा और अब मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रेम विवाद और दूसरे से अफेयर के शक में नाराजगी के कारण घटित हुआ। आरोपी ने खुद हत्या की योजना बनाई और मिनसी को ऑफिस बुलाकर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले और आरोपी के हर कदम पर नजर रखी।

#AgraMurder, #GirlfriendKilled, #VinayRajput, #MinciMurder, #YamunaBridgeCrime, #UPCrimeNews, #AgraNews, #DismemberedBody, #IndiaCrimeNews, #PremeditatedMurder



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form