आगरा। रोबोटिक कैंसर सर्जरी और गुर्दा प्रत्यारोपण मानव जाति के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इसी विषय को केंद्र में रखते हुए सिकंदरा बोदला डॉक्टर एसोसिएशन और यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य सीएमई का आयोजन किया गया।सीएमई की दीप प्रज्वलित कर शुरुआत करते डॉक्टर्स
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन संयुक्त रूप से आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. पंकज नगायच, उपाध्यक्ष आईएमए डॉ. सीमा सिंह, डॉ. योगेश सिंघल, यथार्थ हॉस्पिटल से आए डॉ. प्रवीण, डॉ. प्रसाद, आगरा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रणवीर त्यागी, डॉ. पूजा नगायच, डॉ. ज्योति गर्ग, डॉ. अमित, डॉ. मुकेश चौधरी, डॉ. मानवी व अन्य डॉक्टर्स ने संयुक्त रुप से किया।कार्यक्रम में डॉक्टर को सम्मानित करते आयोजक
सिकंदरा बोदला डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि यह एसोसिएशन लगातार सुपर स्पेशलिटी सीएमई का आयोजन करता रहा है। इसका उद्देश्य डॉक्टर्स को नई तकनीकों से अवगत कराना और मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है।
इस सर्जरी में कम होती है ब्लीडिंग
यथार्थ हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण मेहंदीरता ने रोबोटिक कैंसर सर्जरी पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि अब कैंसर सर्जरी में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ रहा है। रोबोटिक तकनीक से ऑपरेशन बेहद सटीक तरीके से होते हैं। इससे ब्लड का बहाव कम होता है और मरीज जल्दी स्वस्थ हो जाता है। उन्होंने कहा कि जटिलतम स्थितियों में भी रोबोटिक तकनीक बड़ी मददगार साबित हो रही है।
गुर्दा प्रत्यारोपण विषय पर डॉ. प्रसाद दांडेकर ने नवीनतम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि अब गुर्दा प्रत्यारोपण में नए प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं। इनसे मरीज को लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलता है। उन्होंने प्रत्यारोपण के बाद जीवनशैली और दवाओं की नई गाइडलाइन पर भी प्रकाश डाला।
न्यू टेक्नोलॉजी से बेहतर हो रही मॉनीटरिंग
आईसीयू विषय पर डॉ. रणवीर त्यागी ने एनाल्जेसिया और सेडेशन की नई तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग परिस्थितियों में इनके अलग-अलग उपयोग से मरीज को सुरक्षित रखा जा सकता है। आईसीयू में नई तकनीक के इस्तेमाल से मॉनिटरिंग और रिकवरी बेहतर हो रही है।वैज्ञानिक सचिव डॉ. ज्योति गर्ग ने यथार्थ टीम का स्वागत किया। अंत में डॉ. मुकेश चौधरी और डॉ. अमित मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर बड़ी संख्या में डॉक्टर्स मौजूद रहे। इनमें डॉ. बी.के. सिंह, डॉ. हेमंत गोयल, डॉ. वनज माथुर, डॉ. गौरव सिकरवार, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. अलका मोदी, डॉ. सुनील, डॉ. रामकुमार गुप्ता, डॉ. प्रतिहार, डॉ. निधि दीक्षित, डॉ. अनीता, डॉ. धर्मेंद्र सहित अन्य डॉक्टर शामिल रहे।
#AgraNews #MedicalConference #RoboticSurgery #KidneyTransplant #CancerCare #DoctorsMeet #HealthcareInnovation #TodayNewsTrack