आगरा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण हेतु निःशुल्क टीकाकरण और जागरुकता अभियान के 07वें चरण का शुभारम्भ किया।
अभियान 22 जनवरी से 10 मार्च 2026 तक चलेगा। जनपद में पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा अभियान के लिए 15 एम्बुलेंस प्रदान की गई हैं, जो प्रत्येक ब्लॉक में जाकर पशुओं का टीकाकरण और जागरुकता अभियान चलाएंगी। हर टीम में एक पशु चिकित्सक, दो पशुधन प्रसार अधिकारी और तीन पैरावेट तथा टीकाकरण किट शामिल होंगी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डीके पांडेय ने बताया कि अभियान का उद्देश्य खुरपका-मुंहपका रोग के पूर्ण उन्मूलन और पशुपालकों में जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के दौरान घर-घर जाकर पशुपालकों की उपस्थिति में पशुओं का रजिस्ट्रेशन और निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण की जानकारी भारत पशुधन एप पर अपलोड की जाएगी और विकास खंड स्तरीय नोडल अधिकारियों के माध्यम से जनपद स्तर पर संकलित कर निदेशालय, लखनऊ को भेजी जाएगी।
टीकाकरण अभियान में समस्त गोवंशीय और महिषवंशीय पशुओं को शामिल किया जाएगा। पशुचिकित्साधिकारी पशुपालकों को खुरपका-मुंहपका रोग की गंभीरता समझाकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। बहुउद्देशीय वाहनों के माध्यम से पब्लिक एड्रेस सिस्टम से जागरूकता संदेश भी दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं का समय पर और शत-प्रतिशत टीकाकरण (FMD) अवश्य कराएं और इस अभियान का पूरा लाभ उठाएं।
इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन डॉ. देवेंद्र पाल सिंह, सीवीओ डीके पांडे और पशुपालन विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
#AgraFMDVaccination #LivestockHealth #FootAndMouthDisease #AnimalVaccination #NADCP #AnimalHusbandryAgra #FreeVaccination #AwarenessCampaign #ProtectLivestock #AgraNews


