Agra News: आगरा जिला न्यायालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, मा. न्यायमूर्ति जे.जे. मुनीर करेंगे उद्घाटन

आगरा: जनपद न्यायालय परिसर आगरा में स्वैच्छिक रक्तदान व स्वास्थ्य जाँच शिविर (मेडिकल कैम्प) का आयोजन गुरुवार शुक्रवार, प्रातः 10 बजे किया जाएगा। इसका उद्घाटन मा. न्यायमूर्ति जे.जे. मुनीर, इलाहाबाद उच्च न्यायालय करेंगे।

Justice J.J. Munir inaugurating voluntary blood donation and health check-up camp at Agra District Court

इस शिविर में समस्त रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक और स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और परामर्श सेवाएँ प्रदान करेंगे।

मा. जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक ने आमजन से अपील की है कि वे इस रक्तदान और मेडिकल कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर लाभ उठाएँ और स्वैच्छिक रक्तदान करके मानव जीवन बचाने में योगदान दें।

न्यायालय परिसर में आवागमन सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए गेट संख्या 01 से किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के लिए गेट संख्या 04 और 05 का प्रयोग किया जा सकता है। गेट संख्या 05 की पार्किंग का उपयोग नथानी अस्पताल और भदावर हाउस के पास वाली सड़क से किया जा सकेगा।

इस शिविर के माध्यम से आमजन को स्वास्थ्य जांच, परामर्श और रक्तदान के अवसर उपलब्ध होंगे। यह आयोजन सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता और समाज सेवा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे समय पर आएं और शिविर का लाभ उठाएं, ताकि जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा में योगदान दिया जा सके।

#AgraBloodDonation #MedicalCampAgra #JusticeJJMunir #DistrictCourtAgra #VoluntaryBloodDonation #HealthCheckUp #PublicHealthInitiative #CommunityService #AgraEvents #SaveLives

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form