आगरा। छात्र-छात्राओं के चेहरे उस समय खिल उठे जब नवरात्र के पावन अवसर पर उन्हें समय से पूर्व छात्रवृत्ति का उपहार मिला। बैंक खातों में राशि पहुंचते ही विद्यालयों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।मुख्य अतिथि डॉ. जीएस धर्मेश के साथ छात्रवृत्ति प्रमाण के साथ लाभान्वित छात्राएं
पहली बार फरवरी-मार्च के स्थान पर नवरात्र में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत सरकार ने छात्रवृत्ति का वितरण किया है। कार्यक्रम में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि छात्राएं देवी मां का स्वरूप हैं। अब छात्रवृत्ति वितरण में कोई बिचौलिया नहीं है। डीबीटी के माध्यम से सीधी धनराशि छात्रों के खातों में पहुंच रही है।
लखनऊ से इस कार्यक्रम का लाइट टेलीकास्ट हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को उपस्थित छात्राओं ने देखा और सुना। मुख्यमंत्री ने नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति 5.0 का संदेश दिया।आगरा में जीजीआईसी सभागार पंचकुईया शाहगंज में छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार फरवरी-मार्च के स्थान पर सितंबर माह में ही छात्रवृत्ति वितरण का शुभारंभ किया। लखनऊ से बटन दबाकर डीबीटी के माध्यम से यह राशि छात्रों के खातों में भेजी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. जीएस धर्मेश का स्वागत उपनिदेशक अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण, डीआईओएस और जिला समाज कल्याण अधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।प्रदेश के 3,96,602 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में 89.86 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से इसका सीधा प्रसारण हुआ। जनपद में मौके पर डीबीटी के माध्यम से कक्षा-9 के 171 और कक्षा-10 के 738, कुल 909 छात्र-छात्राओं के खातों में धनराशि हस्तांतरित की गई।
जनपद के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संबोधन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और छात्राओं ने देखा और सुना। इसी दौरान छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र का वितरण भी हुआ।अपने संबोधन में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि डबल इंजन सरकार की कोशिश है कि महिलाओं को प्रगतिशील बनाया जाए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। नवरात्र के पावन अवसर पर योगी सरकार ने पहली बार सितंबर माह में ही छात्रवृत्ति का वितरण किया है।
विधायक ने छात्राओं को देवी स्वरूप बताते हुए उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर कदम पर बेटियों के साथ है। चाहे सुरक्षा की बात हो या छात्रवृत्ति का समय से पूर्व वितरण, अब सब सीधे खातों में पहुंच रहा है। पहले छात्रवृत्ति समय से नहीं मिलती थी और बीच में बिचौलिए होते थे। अब डीबीटी के माध्यम से पारदर्शी तरीके से धनराशि भेजी जा रही है।उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण से महिलाएं शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता, रोजगार और राजनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं।
कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जनजागरूकता कर जानकारी दी गई और छात्राओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।इस मौके पर उपनिदेशक अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण शैलेश श्रीवास्तव, डीआईओएस चंद्रशेखर, समाजकल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीलिमा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
#UPGovernment #ScholarshipDistribution #MissionShakti #Navratri2025 #UPNews #AgraNews #WomenEmpowerment #EducationForAll #TodayNewsTrack