आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण एडीए की टीम ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों में अनधिकृत निर्माणों पर कड़ी कार्रवाई की। वार्ड लोहामंडी और रकाबगंज में प्रवर्तन टीम ने दो निर्माणों को सील किया। लोहामंडी क्षेत्र में बिना मैप स्वीकृत कराए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। वहीं रकाबगंज क्षेत्र में मैप के विरुद्ध अनाधिकृत रुप से निर्माण कार्य कराया जा रहा था। दोनों स्थानों पर एडीए की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की।
बिना मैप के हो रहा था निर्माण
लोहामंडी वार्ड के कृष्णापुरी, गढ़ी भदौरिया क्षेत्र में केदारनाथ और भरत सिंह द्वारा बिना मैप स्वीकृति के अनधिकृत रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस पर नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा-28‘क’(1) के तहत एडीए की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। ये सीलिंग की कार्रवाई प्रभारी प्रवर्तन के निर्देश में सहायक अभियंता और अवर अभियंता के नेतृत्व में सचल दस्ता के द्वारा की गई।वहीं, रकाबगंज वार्ड के नार्थ ईदगाह कॉलोनी में गंगाराम द्वारा भूखण्ड संख्या-28 पर स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध निर्माण कराया जा रहा था। इसे भी इसी अधिनियम की धारा-28‘क’(1) के तहत सील किया गया एडीए की प्रवर्तन टीम लगातार अनधिकृत निर्माणों पर निगरानी रखे हुए है और भविष्य में भी आवश्यकतानुसार कार्रवाई करती रहेगी।
#AgraDevelopment #UnauthorizedConstruction #SealingAction #CityPlanning #AgraNews