Agra News:एसएनएमसी आगरा ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान, सात पीजी थीसिस को ICMR-DHR का सम्मान

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज (SNMC), आगरा ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी शैक्षणिक और शोध सफलता हासिल कर आगरा का गौरव बढ़ाया है। कॉलेज के सात पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) थीसिस को डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च (DHR)इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)का प्रतिष्ठित रिसर्च ग्रांट मिला है।

“SNMC Agra PG scholars receiving ICMR-DHR research grant”
Ophthalmology Department

Dr Renu Agarwal , SPM Department

डॉ उर्वशी

इस प्रतिष्ठित चयन के तहत प्रत्येक सफल रिसर्च स्कॉलर को उनकी थीसिस के लिए ₹1 लाख का अनुदान प्राप्त होगा। यह वित्तीय सहायता उनके शोध कार्य को आगे बढ़ाने और उच्च गुणवत्ता वाले रिसर्च पेपर तैयार करने में सहायक होगी।यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और कॉलेज के अनुभवी फैकल्टी के प्रभावी मार्गदर्शन का परिणाम है।
OBS & Gynaecology Department

नेत्र विज्ञान विभाग ने रचा नया इतिहास

इस सफलता में नेत्र विज्ञान विभाग ने विशेष रूप से अपनी छाप छोड़ी है, जहाँ चार छात्राओं ने यह सम्मान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। डॉ. स्निग्धा सेन और डॉ. तिरुपति ने इन छात्राओं को सफलतापूर्वक गाइड किया।

Dr Atiharsh

Dr Amulya Verma , SPM department

ये हैं सफल स्कॉलर्स

नेत्र विज्ञान विभाग - डॉ. प्रिया और डॉ. पारुल | मार्गदर्शक फैकल्टी: डॉ. स्निग्धा सेन

  • नेत्र विज्ञान विभाग - डॉ. निवेदिता और डॉ. अर्चना | मार्गदर्शक फैकल्टी: डॉ. तिरुपति
  • कम्युनिटी मेडिसिन | मार्गदर्शक फैकल्टी: डॉ. रेनू अग्रवाल
  • एनेस्थीसिया | मार्गदर्शक फैकल्टी: डॉ. अतिहर्ष मोहन
  • स्त्री रोग विभाग - डॉ. सौम्या चौहान | मार्गदर्शक फैकल्टी: डॉ. उर्वशी

कॉलेज के प्राचार्य और डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने सभी सफल स्कॉलर्स और उनके मार्गदर्शक फैकल्टी को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।उन्होंने कहा कि यह सफलता एसएनएमसी की रिसर्च संस्कृति को मजबूत करेगी और भविष्य में और अधिक शोध करने के लिए प्रेरित करेगी।एसएनएमसी ने रिसर्च के क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक बार फिर आगरा के गौरव को बढ़ाया है।

#SNMedicalCollege #ICMRDHRGrant #PGResearch #AcademicExcellence #OphthalmologyResearch #ResearchRecognition #AgraPride

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form