आगरा। धाकड़ धर्मशाला में धाकड़ समाज द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिवस पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर राजनैतिक और संत समागम भी हुआ।कथा वाचक पंडित अभिषेक के साथ संत अरविन्द महाराज और आगरा के प्रेमनिधि मंदिर के संत हरी मोहन शर्मा भी स्वयं उपस्थित रहे।
आगरा-फिरोजाबाद के एमएलसी विजय शिवहरे ने तीनों संतों का आशीर्वाद लिया। कथा मंच पर संतों ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के लिए स्वदेशी अपनाने और दीपावली के अवसर पर मिट्टी से निर्मित स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की।
कथा आयोजक राजवीर सिंह धाकड़ ने बताया कि अंतिम दिन श्री कृष्ण और सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया। इस चरित्र में मित्रता की मिसाल पेश की गई।कथा के व्यवस्थापक कर्ण सिंह धाकड़ के अनुसार, अंतिम दिन सैंकडों की संख्या में भक्तों ने कथा का आनंद लिया।
इस दौरान सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई।कार्यकर्ताओं के रूप में शकुंतला, मिथलेश, कमलेश, मीरा, सुशीला, अनीता, बृजराज सिंह, महेन्द्र सिंह धाकड़, धर्मेन्द्र कुमार धाकड़, केशव धाकड़, पिंटू धाकड़ और लक्ष्मण धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
#ShreemadBhagwatKatha #DhakadDharamshala #SaintsBlessings #DevoteesGathering #SanatanDharma #IndigenousProducts #ReligiousEvent