Mission Shakti 5.0:ब्लॉक कार्यालय में किया कन्याओं का पूजन कर बांटे उपहार, नवरात्र पर्व पर बेटियों को मिला सम्मान

फतेहाबाद: नवरात्र के पावन अवसर पर ब्लॉक कार्यालय फतेहाबाद में 21 कन्याओं का विधि-विधान से पूजन किया गया। यह आयोजन मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित किया गया था।खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा ने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें उपहार भेंट किए। उन्होंने कन्याओं के चरण धोकर, तिलक लगाकर सम्मानित किया।

“School girls attending Mission Shakti seminar at Bamarouli Katara Police Station”
ब्लॉक कार्यालय में किया गया कन्या पूजन

एडीओ आईएसबी महेंद्र पाल सिंह ने भी कन्याओं को पूजन कर उपहार प्रदान किए और उन्हें सम्मानित किया। इस पहल का उद्देश्य न केवल धार्मिक महत्व को बनाए रखना था, बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और जागरूकता फैलाना भी था।

कार्यक्रम में कन्याओं के साथ सीडीपीओ अंजू शर्मा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कन्याओं के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश देने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद की।यह आयोजन नवरात्र पर्व के अवसर पर देशभर में देवी पूजा और शक्ति उपासना के साथ समन्वय स्थापित करता हुआ एक विशेष संदेश लेकर आया। इसके माध्यम से बेटियों को सम्मान देने और उन्हें समाज में सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाने की प्रेरणा दी गई।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और कार्यकत्रियों ने कन्याओं के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की और उन्हें उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन ने न केवल धार्मिक महत्व को बल दिया, बल्कि मिशन शक्ति 5.0 की सार्थकता को भी दर्शाया।



TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form