Mission Shakti 5.0: अवनी कटारा ने संभाली डीसीपी ईस्ट की कमान, सीखे समस्या समाधान के तौर तरीके

फतेहाबाद: मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत, कमिश्नरेट आगरा के पूर्वी जोन में नवरात्रि के पावन अवसर पर छात्रा अवनी कटारा को एक दिन के लिए डीसीपी पूर्वी जोन नियुक्त किया गया। यह पहल महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने और छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से की गई।

Farewell ceremony of Avni Katara as one-day DCP”
डीसीपी ईस्ट की कमान संभालने के बाद जानकरी लेती छात्रा अवनी कटारा


समझी पुलिस की कार्यप्रणाली

पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि अवनी कटरा ने डीसीपी कार्यालय की दैनिक कार्यप्रणाली, पुलिसकर्मियों के कर्तव्य और जिम्मेदारियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।छात्रा को कार्यालय पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने का अनुभव भी मिला। जनसुनवाई के माध्यम से छात्रा ने समझा कि पुलिस किस प्रकार समाज की सुरक्षा, शांति और न्याय व्यवस्था को बनाए रखने में भूमिका निभाती है।

Avni Katara attending women empowerment and leadership training”



छात्रा ने कार्यालय में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों की भूमिका, उनकी जिम्मेदारी और योगदान को भी नजदीकी से जाना और समझा। इससे उन्हें प्रेरणा मिली कि महिलाएं भी पुलिसबल में समान रूप से जिम्मेदारी निभाते हुए समाज की सेवा कर रही हैं।पुलिस की इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को आत्मविश्वासी, स्वावलंबी, जागरूक और सशक्त नागरिक बनाना है, ताकि वे भविष्य में किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व की भूमिका निभा सकें।


बदलते अपराध के सीखे तौर-तरीके

इस दौरान छात्रा को अपराध की बदलती प्रकृति और उसके समाधान के तरीकों की भी जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि पहले अपराध किस प्रकार होते थे और वर्तमान में साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी और डिजिटल धोखाधड़ी जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।साथ ही छात्राओं को साइबर अपराध से निपटने के उपाय, रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया और सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया गया।


छात्राओं को महिला सुरक्षा सहायता नेटवर्क के तहत हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 112, 1076 आदि से तत्काल सहायता प्राप्त करने के तरीके भी बताए गए।इस अवसर पर छात्रा ने यह अनुभव प्राप्त किया कि पुलिस किस प्रकार समाज की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और कानून व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाती है।पुलिस की इस अभिनव पहल से छात्राओं को न केवल पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी मिली, बल्कि उन्हें समाज में सक्रिय, जागरूक और नेतृत्व क्षमता वाले नागरिक बनने की प्रेरणा भी मिली।इस कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और समाज की सेवा करने की भावना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ये खबर भी पढ़ें

थाना बमरौली कटारा में मिशन शक्ति के तहत स्कूली छात्राओं को कराया थाना भ्रमण

फतेहाबाद: मिशन शक्ति 5.0 के तहत मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो दल थाना बमरौली कटारा द्वारा दीन सेवा वेलफेयर फाउंडेशन आगरा के सहयोग से स्कूली छात्राओं के लिए सेमिनार और थाना भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंगलवार को मिशन शक्ति टीम और एंटी रोमियो दल थाना बमरौली कटारा ने शालिग्राम इंटर कॉलेज की छात्राओं को बुलाकर एक सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


कार्यक्रम में बताया गया कि थाने पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र और सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा छात्राओं को आपातकालीन नंबरों जैसे 1090, 1098, 1930, 108, 1076, 112 आदि के बारे में भी बताया गया।

थानाध्यक्ष बमरौली कटारा हरीश शर्मा ने कहा कि छात्राओं और नारी शक्ति को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना अवंती बाई और झलकारी बाई जैसे वीरांगनाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में निडर होकर अपनी आवाज उठाएं और हमेशा अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें। हरीश शर्मा ने यह भी कहा कि पुलिस जनता की सेवा में हमेशा तत्पर है और मिशन शक्ति कार्यक्रम इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने का प्रयास है।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने थाना भ्रमण करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव लिया और अपने सवालों के जवाब सीधे अधिकारियों से प्राप्त किए। इस प्रकार यह पहल न केवल छात्रों में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की भावना बढ़ाने वाली रही, बल्कि महिलाओं के अधिकार और समाज में उनके महत्व को भी उजागर किया।

#AvniKatara #OneDayDCP #WomenEmpowerment #MissionShakti #LeadershipTraining #StudentLeader #PoliceInitiative

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form